
नई दिल्ली। बॉलीवुड किंग Shah Rukh Khan के फैंस अपने चहिते स्टार को बड़े पर्दे पर देखने को बेसब्र है। लेकिन शाहरुख ने भी ठान ली है की वो इस साल कोई भी फिल्म साईन नही करेंगे। हालांकी बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट Shah Rukh Khan के फैंस को थोड़ी राहत जरुर दे सकती है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने साउथ के सुपरस्टार विजय की अपकमिंग फिल्म में काम करने के लिए हां कह दी है। इस फिल्म का नाम ‘बिगिल’ है, जिसमें किंग खान विजय के ए.आर. रहमान की धुन पर थिरकते दिखेंगे।
हाल ही में फिल्म को पोस्टर भी रिलीज किया गया था।
Finally #Thalapathy63 Title as #Bigil @bigilTheFilm pic.twitter.com/81pJgrlHZO
— #Bigil (@BigilTheFilm) June 21, 2019
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को यह जानकारी दी है कि, ‘बिगिल के निर्माताओं ने शाहरुख खान से विजय के साथ काम करने की गुजारिश की थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। Shah Rukh Khan ने इससे पहले कभी भी किसी तमिल फिल्म में काम नहीं किया है। जल्द ही किंग खान और विजय एक साथ पर्दे पर नाचते दिखेंगे।’
बॉलीवुड बादशाह को लेकर खबरें ये भी है की वो जल्द ही यशराज बैनर की धूम-4 से धमाकेदार कमबैक कर सकते है। लेकिन ये सभी खबरें फिलहाल के लिए महज एक अफवाह से ज्यादा कुछ भी नही है। कुछ दिनों पहले किंग खान आदित्य चोपड़ा से भी मिलने गए थे, जिसके बाद इन बातों को और भी बल मिला है। हालांकि जब तक निर्माता खुद आधिकारिक बयान नहीं कर देते हैं तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। शाहरुख का आदित्य और करण जौहर के लिए इमोशनल पोस्ट लिखना भी आडियंस को थोड़ा हिंट दे गया।
अभी कुछ दिन पहले ही Shah Rukh Khan ने बॉलीवुड में अपने 27 साल पुरे किए है। इस मौके पर शाहरुख ने एक वीडियो पोस्ट कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो में किंग खान एक स्पोर्टस बाईक पर ऐंट्री करते नजर आए थे। जिसके बाद धूम-4 को लेकर चर्चाओं का बाजार और भी गर्मा गया है। हम तो बॉलीवुड किंग को यही कहना चाहेंगे की अब आप अपने फैंस के इस लम्बे इंतजार को जल्द ही खत्म कर दें।
Thank you for the awesome 27 years everybody and Thank you Sharad for the bikes! pic.twitter.com/UMg6k78C06
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2019