मेंटल है क्या के टाइटल बदलने पर बोली कंगना रनौत – मेरी चीजों से बहुत लोगो को प्रोबलम होती है

Judgemental Hai Kya

नई दिल्ली। बीते दिन दिल्ली के पीवीआर चानक्यापुरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार रॉव की फिल्म Judgemental Hai Kya का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस इवेंट में कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के चारों ओर बढ़ती बहस के बारे में बोला। बता दें कंगना की इस फिल्म का नाम पहले मेंटल है क्या था। इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी (IPS) द्वारा औरिजनल टाईटल पर कड़ी आपत्ति जताई गई और दावा किया कि यह मानसिक बीमारी के मुद्दे पर असंवेदनशील है।

कंगना ने इस बारे में बात करते हुए कहा, जब कोई भी चीज कंगना रनौत की होती है ना, तो बहुत सारे लोगो को बहुत जगह प्रोबलम होती है। हम जो ऑउटसाइडर्स होते है, हम अगर सांस भी लेते है, तो कुछ लोगो को दिक्कत होती है। उस सब को ध्यान में रखते हुए, अब हम लोगों ने भी अपना रास्ता बनाना सीख लिया है उसी में ही। जितना कम हो सके उनको उतना कम तकलीफ देते हुए निकलना चाहते है।

कंगना ने कहा कि ‘मेंटल’ जैसे शब्दों पर प्रतिबंध लगाने की डिक्टेट हाल ही में आई। हमको कई तरिकों से धमकाया गया। बहुत सारे कैस हम लोगो पर कर दिए थे। जो किक फिल्म है, सलमान खान जी की, उसका सॉउथ टाइटल भी मेंटल है। पर हमारे सामने ये तथ्य रखे गए की अभी कुछ हफ्ते पहले ही ये बैन हो गया है।

लगता है कि कंगना अपने फेक्ट्स में थोड़ी मिक्सड हो गई। क्योकि साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित, किक उसी नाम की तेलुगु फिल्म की रीमेक थी। हालांकि, सलमान की फिल्म जय हो (2014) की शुटिंग शुरु करने से पहले उसका औरिजल टाइटल मेंटल था, जिसे बाद में बदल दिया गया था।

कंगना ने यह भी कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) बेहद सपोर्टिव था और उसे Judgemental Hai Kya के कंटेंट पर कोई आपत्ति नहीं थी। कंगना ने कहा, पूरा पैनल स्क्रीनिंग पर था और उन्होंने भारी मन से कहा, ‘आपने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है, हमें कुछ भी नहीं मिला है। ” प्रकाश कोवेलामुदी द्वारा निर्देशित, Judgemental Hai Kya में राजकुमार राव, जिमी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *