बॉलीवुड अदाकारा का बड़ा बयान, ‘आदित्य पंचोली ने कार में किया रेप

aditya-pancholi

नई दिल्ली। बीते हफ्ते ही बॉलीवुड एक्टर Aditya Pancholi को मुंबई पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया और उन पर 376, 328, 384, 342, 323, 506 धाराओं के तहत मामला चलाया गया है। Aditya Pancholi पर ये इल्जाम बॉलीवुड की ही एक ए-लिस्ट एक्ट्रेस ने लगाया है और अब इस एक्ट्रेस का पुलिस को दिया पूरा स्टेटमेंट सामने आ गया है। एक्ट्रेस ने बताया की साल 2004-06 के बीच भी उन्होने एक IPS ऑफिसर को इस घटना के बारे में बताया था लेकिन उसने कोई मदद नही की थी। मिड-डे ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बॉलीवुड अदाकारा का स्टेटमेंट छापा है, जिसमें उसने पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी दी है। अदाकारा ने यह स्टेटमेंट 26 जून 2019 को मुंबई स्थित वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है।

स्टेटमेंट के अनुसार, ‘साल 2004 में जब मैं मुंबई में आई थी तो मेरा सपना था कि मैं एक बड़ी अदाकारा बनूं। उसी साल मेरी मुलाकात आदित्य पंचोली से हुई जो उस समय 38 साल के थे और मुझसे लगभग 22 साल बड़े…। मैं एक होटल में अपने दोस्तों के साथ रहती थी और उनकी शादी हो चुकी थी।’

‘साल 2004 में ही एक पार्टी के दौरान मेरी उनसे मुलाकात हुई। पार्टी में जब मैंने कुछ ड्रिंक्स पी ली, उसके बाद मुझे कुछ अजीब सा लगने लगा। मुझे यह अहसास हुआ कि उन्होंने मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाया है। जब पार्टी खत्म हो गई तो उन्होंने मुझसे कहा कि चलो मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं। उन्होंने घर जाते समय यारी रोड पर कार रोक ली और मेरे साथ जबरदस्ती की। उन्होंने मेरे कुछ फोटोज भी लिए जिनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी।

‘जब हम अगली बार मिले तो उन्होंने मुझसे कहा कि अब हम लोग पति-पत्नी जैसा रिश्ता शेयर करते हैं और हम रहेंगे भी वैसे ही। मैंने उनको कहा कि वो मेरे पिता की उम्र के हैं और मैं अपनी उम्र के इंसान के साथ शादी करना चाहती हूं। इसके बाद उन्होंने मुझे वो तस्वीरें दिखाई जो मेरी इजाजत के बिना ली गई थीं और मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे धमकी दी कि वो ये तस्वीरें दूसरों को दिखाएंगे। उस समय मैं काफी छोटी थी और मुंबई में भी मेरा कोई नहीं था। उन्होंने मेरा फायदा उठाया।’ अदाकारा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कलाकार पर मार-पीट करने का भी आरोप लगाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *