Box Office पर बरकरार कबीर सिंह का जादू, तीसरे दिन भी शानदार कमाई

kabir-singh-box-office

नई दिल्ली। Kabir singh Box office Day 3: शाहिद कपूर की फ़िल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है। Kabir singh नें रविवार को भी Box office पर शानदार प्रदर्शन किया। जहां फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को बहतरीन प्रफोर्म किया वही रविवार को ये कमाई का आकंडा और भी बहतर हो गया। शुरुवाती दो दिनों के मुकाबले फिल्म ने रविवार को बड़ा कलेक्शन किया। फिल्म ने रविवार को लगभग 27.91 करोड़ * का और कलेक्शन किया और इसके साथ शाहिद को अभी तक का सबसे बड़ा ओपनिंग विकेंड बन गया।

v


शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ने अब तक लगभग 70.83 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक मीडियम बजट फिल्म के लिए ये बहुत ही शानदार आकंडे है। फिल्म की कमाई का एक अच्छा हिस्सा पहले ही सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राईट्स के माध्यम से कमाया जा चुका है। इससे अलावा फिल्म थियेटर में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म की कमाई देखकर कहना गलत नहीं होगा की कबीर सिंह शाहिद के करियर में सुपरहिट साबित होगी।

फिल्म मेकर्स जहां पहले ही इसकी सक्सेस से खुश है, वही देखना होगा की फिल्म आने वाले दिनों में कितनी और कमाई अपने नाम करती है। विकेंड के मुकाबले फिल्म की कमाई में सोमवार को 50% गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसा होता भी है तो फिल्म कम से कम 10 करोड़ की कमाई अपने नाम करेगी और दूसरा विकेंड खत्म करते हुए 100 करोड़ पार कर लेगी।  

2019 में केवल दो हिंदी रिलीज़ फिल्में है जिन्होने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी। इनमें अक्षय कुमार की केसरी और सलमान खान की भारत शामिल है, और जल्द ही कबीर सिंह इस लिस्ट में अपनी जगह बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *