Shah Rukh Khan के फैंस के लिए बुरी खबर, शायद अब नही बनेगी Don 3?

Don 3

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार Shah Rukh Khan और प्रियंका चोपड़ा स्टारर हिट सीरीज डॉन की दोनो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। फिल्म में शाहरुख और प्रियंका की कैमेस्ट्री आडियंस को बेहद पसंद आयी थी। शाहरुख का डॉन अवतार और प्रियंका की अदा लोगो को थियेटर तक खिंच लायी। शाहरुख खान की आखिरी रिलीज फिल्म जीरो के बाद खबरें आयी की किंग खान अब जल्द ही डॉन सीरिज की तीसरी फिल्म Don 3 में काम शुरु करने जा रहे है। खबरें ये भी आई की फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और इस बार फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का नाम हट गया है। लेकिन ये खबरें महज खबरें बनकर रह गई।

‘डॉन’ सीरीज के मेकर्स अभी ‘डॉन 3’ को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि शाहरुख खान खुद भी अभी Don 3 को करने के मूड में नहीं हैं। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया कि वे फिलहाल किसी फिल्म को करने के मूड में नही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सफल फिल्म फ्रेंचाइजी अब खत्म होने की कगार पर है।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की ताजा रिपोर्ट में इस बात का इशारा दिया गया है कि अब से दर्शकों को कभी भी ‘डॉन’ सीरीज की फिल्में देखने को नहीं मिलेंगी। सोर्स ने पोर्टल को जानकारी दी है कि, ‘जो खबरें डॉन सीरीज को लेकर आ रही हैं, वो सरासर गलत हैं। फरहान अख्तर के पास इस समय Don 3 के लिए कोई भी स्क्रिप्ट नहीं है। वो अपने एक्टिंग और म्यूजिक करियर में व्यस्त हैं। उन्होंने पिछले 9 सालों में एक भी फिल्म डायरेक्ट नहीं की है। उनकी एक डायरेक्टर के तौर पर आखिरी फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम डॉन 2 था। ऐसा लग रहा है कि डॉन सीरीज अब खत्म होने की कगार पर है।’ फिलहाल फरहान अपनी स्पोर्ट्स फिल्म तुफान की शुटिंग को लेकर बिजी है।

सोर्स ने साफ तौर पर यह बताया है कि फरहान अख्तर के पास इस समय इस समय ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट नहीं है। ऐसे में किंग खान को डॉन के अवतार में देखने की संभावना पालना भी बेईमानी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *