Kabir Singh की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, अजय देवग्न की ‘टोटल धमाल’ को छोड़ा पीछे

kabir-singh-box-office

नई दिल्ली। शाहिद कपूर की फिल्म Kabir Singh की फर्स्ट डे Box Office रिपोर्ट सामने आ गयी है। शाहिद की इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की है और पहले ही दिन की कमाई ने 2019 में रिलीज हुई कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है। बता दें, कबीर सिंह को यूथ आडियंस का जमकर सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही फिल्म क्रिटिक्स ने भी कबीर सिंह में शाहिद के किरदार को उनके करियर का सबसे बहतरीन किरदार बताया। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श नें Kabir Singh का पहले दिन का Box Office कलेक्शन शेयर कर दिया है। फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार 20.10 करोड़ की जबरदस्त कमाई की और इसके साथ ही ये फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गयी है।

तरण ने अपने ट्विट में लिखा,  #KabirSingh is terrific on Day 1… Emerges Shahid Kapoor’s biggest opener [surpasses *Day 1* biz of #Padmaavat: ₹ 19 cr]… Biggest *non-holiday* opening day of 2019 [surpasses #TotalDhamaal: ₹ 16.50 cr]… Is a craze amongst the youth… Fri ₹ 20.21 cr. India biz


तरण ने बताया की Kabir Singh नेे शाहिद की बिगेस्ट ऑपनर फिल्म पद्मावत को पीछे छोड़ दिया है। पद्मावत ने अपने पहले दिन 19 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही फिल्म ने 2019 की बिगेस्ट नॉन हॉलिडे ऑपनर टोटल धमाल के 16.50 करोड़ के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है।

बता दें, कबीर सिंह ने रणवीर सिंह की गली बॉय को पीछे छोड़ 2019 की टॉप 4 फिल्मों में भी जगह बना ली है। आडियंस के पॉजीटिव वर्ड ऑफ माउथ  के बाद फिल्म की शनिवार और रविवार की कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म विकेंड तक 70 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *