
नई दिल्ली। कल ही हमनें आपको बताया था की बॉलीवुड के किंग खान अब जंगल पर राज करने जा रहे है। यानी शाहरुख खान डिजनी की नई फिल्म The Lion King के मुख्य किरदार मुफासा को अपनी आवाज देने जा रहे है। The Lion King में उनके लाडले आर्यन खान भी मुफासा के बेटे सिम्बा के किरदार के लिए अपनी आवाज देगें। हालांकी आर्यन के लिए ये दूसरा प्रोजेक्ट है लेकिन फिर भी कई लोग इसे उनका बॉलीवुड डेब्यू समझ रहे है। कई लोग जहां शाहरुख और आर्यन के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड है, तो वही कितनों ने इसकी आलोचना की है।
SRK ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से, एक बार फिर अपने बेटे के साथ काम बड़े प्रोजेक्ट पर साथ काम करने को लेकर एक्साइटमेंट और खुशी शेयर की। उन्होंने लिखा, “इस सफर का हिस्सा बनने के लिए खुशी है … एक टाइमलैस फिल्म है। इसे अपने सिम्बा के साथ हिंदी में पेश करना है। पिछली बार जब हमने एक फिल्म की थी, वह लगभग 15 साल पहले की थी और यह ‘Incredible’ थी और इस बार यह और भी मजेदार है। आशा है कि हर कोई 19 जुलाई को इसका आनंद लेगा। #TheLionKing “।
Glad to be a part of this journey… a timeless film. Voicing it in Hindi with my own Simba. The last time we did a film was around 15 years ago and it was ‘Incredible’ and this time around its even more fun. Hope everyone enjoys it 19th July onwards. #TheLionKing https://t.co/rJEfxevA9k
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 17, 2019
जहां कुछ लोग SRK और आर्यन के सहयोग को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते थे, वहीं कुछ ने इसके लिए एक भाई-भतीजावाद का एंगल दिया। नेटिज़न्स ने इशारा किया और कहा, ‘नेपोटिज़्म क्लब में आपका स्वागत है।
Shahrukh Khan just invented a new form nepotism #TheLionKing https://t.co/AUkkM7euF2
— Abhinav Shah (@now9S) June 17, 2019
Indian people rejected dynastic politics but still is incapable to reject dynastic rule in bollywood.
Hope good days prevail there. #TheLionKing— Aishik Sinha (@SinhaAishik) June 17, 2019
Srk.. The Nepotism King#TheLionKing pic.twitter.com/2R5TYek08k
— Kunal (@Kunal25904355) June 17, 2019