
नई दिल्ली। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को रिलीज होने में 3 दिन बचे है। ऐसे में फिल्म को लेकर जबरदस्त बज देखा जा रहा है। म्यूजिक से लेकर डायलॉग्स तक, सब कुछ फिल्म में बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। कल, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का छठा गाना ‘Tera Ban Jaunga’ रिलीज किया। पहले रिलीज सभी गानो की ही तरह आप इसे भी लूप पर सुनना चाहेंगे! गाने में शाहिद का लुक बेहद कैज्यूल और जबरदस्त रखा गया है तो वही दूसरी ओर किआरा बिना मेकअप के लुक के साथ काफी अटरेक्टिव लग रही है। गाने की शुरुआत में कियारा शाहिद से पूछती है, “कबीर, तुम मुझमें क्या पसंद करते हो?” जिस पर शाहिद जवाब देता है, “मुझे जिस तरह से तुम साँस लेती है( Like The Way You Breathe)!”
Tera Ban Jaunga को अखिल सचदेवा और तुलसी कुमार ने गाया है और आदित्य देव द्वारा निर्मित है। फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कबीर सिंह में शाहिद अर्जुन रेड्डी के किरदार को किस हद तक टक्कर देते है, देखना बड़ा दिलचस्प होगा। जिसमें विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है।
फिल्म की कहानी इसके मुख्य किरदार कबीर सिंह पर है जो एक लास्ट ईयर का मेडिकल छात्र है जो कॉलेज में अपने जूनियर प्रीति के प्यार में पड़ जाता है। कियारा फिल्म में एक कॉलेज गर्ल प्रीति की भूमिका में है। फिल्म का ट्रेलर आडियंस को बेहद पसंद आ रहा है। शाहिद ने एक बयान में कहा, “इस किरदार ने मुझे पहली बार में ही फिल्म की ओर आकर्षित किया। मेरा मानना है कि सभी के अंदर एक Kabir Singh है। इसीलिए लोग इससे इतनी आसानी से खुद को जोड़ पाते हैं।
They promised to stay in love with each other forever! Watch #TeraBanJaunga, out now: https://t.co/JrNyM5yhay@shahidkapoor @Advani_Kiara @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @dop_santha
— Kabir Singh (@KabirSinghMovie) June 17, 2019