
नई दिल्ली। बॉलीवुड में शाशा के नाम से मशहुर एक्टर Shahid Kapoor को इंडस्ट्री में 16 साल हो गए है। इन 16 सालों में शाहिद ने अपने चार्म और पर्सनालिटी से करोड़ो को अपना दीवाना बनाया। Shahid Kapoor का एक्टिंग टैलेंट किसी से नही छुपा और इसकी बदौलत उन्होने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में भी दी है। लेकिन जबरदस्त फैन फोलोइंग और टैलेंट होने के बाद भी शाहिद को वो मुकाम नही मिल पाया जिसके वो हकदार है। हाल ही के एक इंटरव्यू में शाहिद ने बिना ज्यादा कुछ बोले काफी कुछ बोल दिया है।
Shahid Kapoor ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कबीर सिंह के अलावा फिलहाल उनकी झोली में कोई दूसरी फिल्म नहीं है। वो यह फिल्म करने बाद खाली हैं। शाहिद ने कहा, “फिलहाल मेरे पास काम नहीं है, क्योंकि मेरे पास करने के लिए कोई भी फिल्म नहीं है और यह चीज मुझे खा रही है। मुझे नहीं पता है कि मैं आगे क्या करने वाला हूं। हालांकि, फिल्म न करने के अलावा मेरे पास करने को कई दूसरी चीजें होती हैं।”
वैसे बॉलीवुड गलियारें की खबरों की मानें तो Shahid Kapoor भारतीय बॉक्सर डिंग्को सिंह की बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं। यह इंडिया के पहले और इकलौते गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है।
Shahid Kapoor फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में जमकर बिजी है। इस फिल्म में शाहिद मार्डन देवदास के किरदार में नज़र आ रहे है। जिसकी गर्लफ्रेंड की शादी कही ओर हो जाती है। इसके बाद कबीर शराब का सहारा लेता है और जिन्दगी को बर्बादी की ओर ढकेल देता है। फिल्म के ट्रेलर के साथ साथ इसके गानों को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। बता दें कि फिल्म कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. शाहिद की फिल्म कबीर सिंह इसी महीने 21 जून को रिलीज हो रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहिद की फिल्म कबीर सिंह उनके करियर में दोबारा से उछाल ला पाएगी?