
नई दिल्ली। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान Akshay Kumar की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी लगातार सुर्खियों मेें बनी हुई है। बीते दिनों ही फिल्म के सेट से सामने आयी तस्वीरों ने फिल्म के एक्शन लेवल की एक झलक दी। इनमें से एक फोटो में जहां अक्षय बैंकॉक की सड़को पर बाईक दौड़ाते नज़र आ रहे है। वही दूसरी तस्वीर में अपने खिलाड़ी के दिए तमगे को सही साबित कर रहे है। क्योकि इस फोटे में अक्षय हेलीकॉप्टर से लटके दिखे।
Casually hanging, off a helicopter…just another day on the sets of #Sooryavanshi ?
P.S. Do NOT try this on your own, all stunts are performed under expert supervision ?? pic.twitter.com/0zeDLeks5q
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2019
रोहित शेट्टी का डायरेक्शन और Akshay Kumar का एक्शन सोच कर ही आडियंस काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज हो रही थी। अक्षय के फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदल फैंस को करारा झटका दिया। बता दें, सलमान खान और आलिया भट्ट-स्टारर इंशाल्लाह भी ईद 2020 पर रिलीज हो रही है। इंशाल्लाह के साथ टकराव से बचने के लिए रोहित ने ऐसा किया।
अब सूर्यवंशी 27 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी। फिल्म की नई रिलीज डेट से कुछ फैंस बिलकुल भी खुश नही है। जहां कुछ ने निर्देशक के इस कदम की सराहना की, वही कुछ फैंस का मानना है की रोहित ने बिना अक्षय की मर्जी से फिल्म की रिलीज डेट बदली और ऐसा उन्होने सलमान खान से अपने रिश्ते बहतर बनाने के लिए किया। इसके बाद इन फैंस ने ट्विटर पर #ShameOnYouRohitShetty ट्रेंड शुरु कर दिया। जिसकें बाद अब अक्षय को इस मामले में सामनें आना पड़ा है।
Akshay Kumar ने ट्विट कर लिखा है, ‘पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि कुछ मेरे करीबी लोग यानी आप नकारात्मक बातें फैला रहे हैं। मैं आपकी परेशानी देख और समझ सकता हूं। इस स्थिति में मैं बस हाथ जोड़कर आपसे यह निवेदन कर सकता हूं कि आप इन नेगेटिव ट्रेंड्स का हिस्सा न बनें और ना शुरू करें। मैंने सूर्यवंशी बहुत पॉजिटिव व्यू के साथ शुरू की थी, चलिए इसे इसी भावना के साथ शूट और रिलीज करें।’
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2019
बता दें सूर्यवंशी की बदली रिलीज डेट दरअसल सलमान ने अनाउंस की और रोहित शेट्टी की तारीफ की थी। सलमान ने इस बात को अपने ट्विटर पेज शेयर किया था। जिसमें उन्होंने रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ सलमान ने एक कैप्शन में लिखा है, ‘मैंने हमेशा उन्हें अपने छोटे भाई के रूप में सोचा था और आज वह इसे साबित करते हैं… रोहित शेट्टी अब ‘सूर्यवंशी’ को 27 मार्च 2020 को रिलीज़ कर रहे हैं।
I always thought of him as my younger brother and today he proves it… #RohitShetty
Sooryavanshi releasing on 27th March, 2020. pic.twitter.com/KGHsej3Bow
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 12, 2019