
नई दिल्ली। बीते दिनोें ही हमने आपको बताया की फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता अपनी फेवरेट फिल्म शैली में वापसी कर रहे है। फिल्म निर्माता एक बार फिर गैंगस्टर ड्रामा पर काम कर रहे है। इस प्रोजेक्ट के साथ संजय गुप्ता ने पहली बार टी-सीरीज़ के हेड ऑन भूषण कुमार के साथ सहयोग किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। कुछ देर पहले ही भूषण कुमार ने फिल्म की स्टारकास्ट को रिवील करते हुए इसका टाईटल एनाउंसमेंट कर दिया है। इस गैंगस्टर ड्रामा का नाम Mumbai Saga है। भूषण ने ट्विट करते हुए लिखा, गैंगस्टर ड्रामा में हमारा पहले सिनेमाई कदम #MumbaiSaga 80 और 90 के दशक में सेट की गई। संजय गुप्ता के साथ मिलकर खुशी है।
Our first cinematic take on gangster drama #MumbaiSaga is set in 80’s & 90’s notorious era. Happy to collaborate with @_SanjayGupta backed by power cast @TheJohnAbraham @emraanhashmi @bindasbhidu @SunielVShetty @rohitroy500 @GulshanGroverGG @prateikbabbar #AmolGupte@TSeries pic.twitter.com/KoEus0Q0E8
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) June 14, 2019
Mumbai Saga में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा, संजय गुप्ता ने जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, अमोले गुप्ते जैसे कलाकार चुनें है। फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने बॉलीवुड में 25 साल पुरे कर लिए है। गुप्ता ने एक बयान में कहा “25 साल और 17 फिल्मों के बाद मुझे अपने दर्शकों को कुछ बड़ा और बेहतर देना था। मुंबई सागा अब तक की मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसे एक दूरदर्शी निर्माता की जरूरत थी। और मैं भूषण कुमार को अपना विश्वास और उसमें शामिल होने के लिए आभारी हूं।” यह एक ऐसी कहानी है, जिसे पर्दे पर कहने की जरूरत है।
संजय ने अपने एक ट्विट में लिखा, बोम्बे के मुंबई बनने की कहानी…
The story of how Bombay transformed into Mumbai
Presenting the Gangstas of #MumbaiSaga@TheJohnAbraham @emraanhashmi @_SanjayGupta @itsBhushanKumar @SunielVShetty @bindasbhidu @prateikbabbar @rohitroy500 @GulshanGroverGG #AmoleGupte @tseries @Whitefeatherfilms pic.twitter.com/QQQVDJjkCI— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) June 14, 2019
सुनिल शेट्टी ने भी ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, गुप्ता गैंगस्टर फिल्मों के बाप के साथ लौटा है!!!
GUPS is back with the BAAP of all gangsta films !!! Loooooving it!@_SanjayGupta #MumbaiSaga pic.twitter.com/k4LeKEnoYP
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 14, 2019