
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड में चर्चा जोरों पर रही की ईद 2020 की बॉक्स ऑफिस क्लैश में कौन बाजी मारेगा या कौन इस क्लैश से किनारा करेगा? इस सवाल का जवाब सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर दे दिया है। अगर आपको नही पता तो बता दें, की साल 2020 की ईद पर 2 बड़ी फिल्में आमने-सामने थी। एक तरफ जहां Rohit Shetty के कॉप यू्निवर्स की फिल्म सूर्यवंशी थी, जिसमें अक्षय कुमार मेन लीड है। तो वही दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली की इंशाहल्लाह, जिसमें बॉलीवुड भाईजान सलमान खान दशकों बाद संजय के साथ काम करने जा रहे है। दोनों ही फिल्में बड़े लेवल पर बनेंगी तो जाहिर है दोनो के एक दूसरे से टकरानें की खबरों को हवा मिलनी ही है।
लेकिन इस सब के बीच फिल्म मेकर्स ने क्लैश ना करने का मन बनाया है। सलमान खान ने ट्विट कर लिखा, मैं हमेशा रोहित को अपना छोटा भाई मानता था और आज उसने ये साबित कर दिया। सूर्यवंशी अब 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।
I always thought of him as my younger brother and today he proves it… #RohitShetty
Sooryavanshi releasing on 27th March, 2020. pic.twitter.com/KGHsej3Bow
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 12, 2019
फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, The ultimate Khiladi & the blockbuster director are arriving on 27th March, 2020 with #Sooryavanshi! Special love to @BeingSalmanKhan!
@akshaykumar #RohitShetty @ajaydevgn @RanveerOfficial #KatrinaKaif @apoorvamehta18 @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms
The ultimate Khiladi & the blockbuster director are arriving on 27th March, 2020 with #Sooryavanshi! Special love to @BeingSalmanKhan!❤@akshaykumar #RohitShetty @ajaydevgn @RanveerOfficial #KatrinaKaif @apoorvamehta18 @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/0LpQZdS8dd
— Karan Johar (@karanjohar) June 12, 2019
बता दें, संजय लीला भंसाली की इंशाहल्लाह में सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। वही Rohit Shetty निर्देशित सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ बड़े पर्दे पर अपनी वापसी कर रही है। बीते दिनों ही अक्षय ने फिल्म के सेट से एक्शन स्टंट करते हुए अपनी दो फोटे शेयर की थी।
Casually hanging, off a helicopter…just another day on the sets of #Sooryavanshi ?
P.S. Do NOT try this on your own, all stunts are performed under expert supervision ?? pic.twitter.com/0zeDLeks5q
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2019