
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह फिलहाल लंडन में अपने मोस्ट अम्बिशियस प्रोजेक्ट कपिल देव बॉयोपिक फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे है। खबर है की उनकी बीवी Deepika Padukone भी वीकेंड पर रणवीर सिंह को ज्वाईन करने लंडन पहुंच गई है। फिल्म में जहां रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में ढलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, तो वहीं उनकी पत्नी Deepika Padukone भी बायोपिक का हिस्सा बन गयी है। बॉलीवुड गलियारें की खबरों की मानें तो फिल्म में दीपिका ऑन स्क्रीन कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाने तैयार हो गई हैं।
दीपवीर के फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है क्योंकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। दोनों की साथ में आखिरी फिल्म पद्मावत रही लेकिन इस फिल्म के एक सीन में भी दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर नही की। बता दें, दीपिका फिलहाल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक छपाक की शूटिंग खत्म करके मुंबई लौटी है।
सोर्स की मानें तो छपाक की शूटिंग के बाद दीपिका काफी थक गई था और इसलिए उन्हे कबीर खान के साथ लॉजिस्टिक्स का पता लगाने में अपना समय लिया और आखिर में वह फिल्म ’83 की शुटिंग के लिए राजी हुई।
बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में ’83 के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि कबीर (खान) इसके लिए मेरे पास आए। यह कुछ महीने पहले हुआ था जब वह फिल्म के लिए लड़को को कॉस्ट कर रहे थें। सिर्फ इतना है कि मैं उस वक्त छपाक के साथ बीजी थी और हम अनाउंसमेंट करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। “
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके और रणवीर के बीच एक्टर्स के तौर में बदलेगा तो दीपिका ने कहा, “जब आप फिल्मों के बिजनेस में हैं, तो आप एक किरदार निभा रहे हैं। जब आप एक किरदार निभा रहे है तो, आप यह नहीं सोच रहे हैं कि क्या आपका को-स्टार आपके पति, भाई या कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे आप करीब से जानते हैं। आप जो भी करने की कोशिश करते हैं, वह उस पल में ईमानदार होना चाहिए। “
कबीर सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 83, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी।