Mere Sohneya Song: रुह में उतर जाएगी Shahid Kapoor और Kiara Advani की जबरदस्त कैमिस्ट्री

Mere Sohneya

नई दिल्ली। दो सुपर-हिट रोमांटिक ट्रैक, ‘बेख्याली’ और ‘तुझे कितना चाहने लगे’ के बाद कबीर सिंह के मेकर्स ने आज फिल्म का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने का नाम Mere Sohneya है। दोनो गानो की ही तरह इस गाने में भी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री देखने को मिलती है। इसी वजह से येे सॉन्ग भी लिस्टनर्स की प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेगा!

Mere Sohneya को इरशाद कामिल ने लिखा है और इसे सचेत टंडन और परम्परा ठाकुर ने अपनी आवाज में गाया है। कबीर (शाहिद) और प्रीति (कियारा) हमें उनकी कहानी की दुनिया में ले जाती हैं, जो इमोशन के अलावा और कुछ नहीं है। इस गाने में आप वो सब कुछ देखेंगे जो शायद आप अपनी लव स्टोरी में चाहते हो। गाने का हर एक पल सपने सा लगता है, जिसकों आप बस निहारते रहना चाहेंगे।

गाने की रिलीज से पहले परम्परा ने कहा, “जिस किसी को भी प्यार हुआ है वह ‘Mere Sohneya से कनेक्ट होगा। इसका इतना प्यार है कि इसे पहली बार सुनने पर सभी ने मंजूरी दे दी। उम्मीद है कि आडियंस को यह पसंद आएगा। गाने के बारे में बताते हुए सचेत और परम्परा ने कहा कि गीत प्यार से भरा है और दिल को छु जाता है। 

सचेत ने एक गाने में कहा की “बेखयाली” के रिएक्शन ने उन्हें पंप कर दिया है। “यह बहुत अच्छा लगता है जब एक स्टूडियो की चार दीवारों के भीतर बनाया गया गीत जनता तक पहुंचता है। लोगों ने सोशल मीडिया, टीवी और रेडियो प्लेटफॉर्म पर ‘बेखयाली’ के लिए जो प्यार दिखाया है, वह अविश्वसनीय है।” Kabir Singh साउथ की फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ ऑफिशीयल रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के ही डॉयरेक्टर संदीप रेड्डी ने किया है। फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *