
नई दिल्ली। सलमान खान बॉलीवुड का एक ऐसा नाम जो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की गारंटी के साथ आता है। फिर चाहे फिल्म की कहानी कैसी भी हो कोई फर्क नही पड़ता, आडियंस को थियेटर तक लाने के लिए सलमान का नाम ही काफी है। ऐसा ही कुछ सलमान की इस साल की ईद रिलीज फिल्म Bharat में देखने को मिला। सलमान के मॉस स्टारडम का जादू थियेटर्स पर ऐसा चला की फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली। इस कमाई के साथ ही Bharat सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ की कमाई अपने नाम की है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, #Salmania की देश पर पकड़… बॉक्स ऑफिस पर #Bharat का तुफान… एक बार फिर साबित होता है, सलमान खान सबसे बड़े क्रॉउड पुलर है… भारत की ओपनिंग कमाई Salman-Ali की #TigerZindaHai और #Sultan से ज्यादा है। बुधवार Rs 42.30 cr
#Salmania grips the nation… #Bharat storms the BO… Proves *yet again* Salman Khan is the biggest crowd puller… #Bharat opens much bigger than Salman – Ali Abbas Zafar’s #TigerZindaHai [₹ 34.10 cr] and #Sultan [₹ 36.54 cr]… Wed ₹ 42.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
फिल्म को आडियंस और क्रिटिक्स से मिक्सड रिव्यू मिलें है। ओवरऑल जहां फिल्म की जमकर तारिफ हो रही है, वही फिल्म की लेंथ और बेमतलब के गाने आडियंस को पसंद नही आए है। बता दें, Bharat एक व्यक्ति की 60 साल की जर्नी है, इसलिए सलमान खान अपने जीवन के वर्षों के दौरान 6 अलग लुक्स में दिखाई दे रहे है। सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे धमाकेदार कलाकारों सहित, अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में कलाकारों की टुकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
वैेसे बता दें, सलमान की अगर ईद रिलीज फिल्मों की बात करें तो उनमें भी Bharatअब कमाई के मामले में सबसे उपर आ गई है।
Salman Khan and #Eid… *Day 1* biz
2010: #Dabangg ₹ 14.50 cr
2011: #Bodyguard ₹ 21.60 cr
2012: #ETT ₹ 32.93 cr
2014: #Kick ₹ 26.40 cr
2015: #BajrangiBhaijaan ₹ 27.25 cr
2016: #Sultan ₹ 36.54 cr
2017: #Tubelight ₹ 21.15 cr
2018: #Race3 ₹ 29.17 cr
2019: #Bharat ₹ 42.30 cr— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2019
फिलहाल देश में वर्ल्ड कप का फिवर चढ़ा है और बीते दिन ही भारत-साउथ अफ्रीका का क्रिकेट मुकाबला भी था, लेकिन इससे भी फिल्म की कमाई पर ज्यादा असर देखने को नही मिला। अब फिल्म विकेंड पर कितने रिकार्ड अपने नाम करती है इसी पर सबकी नजरें बनी रहेगी।