नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म भारत ने आज रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म में Jackie Shroff भी सलमान खान के पिता का रोल निभा रहे है। सलमान खान के लिए जैकी श्राफ के लिए दिल में बहुत खास जगह है और जैकी भी उन्हे अपने बेटा मानते है। दोनों के बीच का बांड बेहद खास है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में Jackie Shroff ने बताया कि सलमान खान उनके लिए किस तरह खास हैं। जैकी श्रॉफ ने कहा कि सलमान उनके बेटे जैसे हैं । इसलिए वो अक्सर सलमान के लिए प्रोड्यूसर से काम मांगते थे।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ को बताया,’ फिल्म फलक (1988) की शूटिंग के दौरान मैं सलमान की तसवीरें क्लिक करता था और उसे अपनी जेब में लेकर घूमता था। जब भी किसी प्रोड्यूसर से मिलता था, उन्हें सलमान की तसवीरें दिखाता था और कास्ट करने की रिक्वेस्ट करता था।’
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे लगतर था कि ये बच्चा स्टार बनेगा… अभी मौका मिला है बच्चे को मेरा बेटा बनने का… वो मेरे बच्चे की तरह है और हमेशा मेरा बच्चा ही रहेगा।’ जैकी श्रॉफ ने पुराने दिनों का याद करते हुए कहा,’ वो मेरा बड़ा फैन है। उसे मेरी जींस पसंद है मेरे बूट्स पसंद है। वह सोचता है कि मैं भगवान हूं।
Jackie Shroff ने कहा,’ बहुत खुश हूं कि मैं सलमान के पिता का किरदार निभा रहा हूं। मैंने कैमियो रोल किया है जो बहुत खास है, जैसे ‘धूम 3’ में किया था, एक संवाद के साथ- ‘हाथ नहीं छोड़ना साथ नहीं छोड़ना।’ फिल्म में मेरा किरदार रीढ़ की तरह है जो पूरी फिल्म में आपके साथ रहता है।’ क्रिटिक्स के अनुसार, सलमान खान की ‘भारत’ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है। दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कटरीना कैफ, सलमान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा तब्बू, नोरा फतेही और दिशा पाटनी का भी अहम रोल है।