
नई दिल्ली। सलमान खान की मोस्ट अवेटड फिल्म Bharat ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। बीती रीत ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने भी शिरकत किया। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद से ही लगातार Critic Review आना शुरु हो गए है। आडियंस में भी फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वैसे तो ये सलमान खान की फिल्म है और उनकी फिल्मों के लिए रिव्यू खासा मैटर नही करते। लेकिन अगर फिर भी आपको फिल्म की टिकट बुक कराने के लिए रिव्यू का सहारा लेना पड़ता है। तो हम आपको लिए Bharat का पहला Critic Review ले आए है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने Bharat को वन वर्ड रिव्यू में स्मेश हिट बताया है यानी फिल्म बेहद शानदार है। तरण ने फिल्म को 4 स्टार की रेटिंग दी है। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे लिखा, ये एक इमोशनल जर्नी है जो आपका दिल जीत लेगी। सलमान खान इस फिल्म की जान हैं। कैटरीना कैफ ने एक्सीलेंट काम किया है। अली अब्बास जफर ने फिल्म में शानदार ह्नयूमर के साथ में इमोशन को अच्छी तरह मिक्स किया है। फिल्म की लेंथ में थोड़ी कटिंग हो सकती थी। #Salmania के लिए तैयार रहें…
#OneWordReview…#Bharat: SMASH-HIT.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
An emotional journey that wins you over… Salman is the lifeline. He’s exceptional… Katrina excels… Ali Abbas Zafar blends humour + emotions wonderfully… Slight trimming needed… Get ready for #Salmania. #BharatReview pic.twitter.com/FVMFYZf9y0— taran adarsh (@taran_adarsh) June 4, 2019
फिल्म क्रिटिक रोहित जैसवाल ने भी Bharat के फर्स्ट हाफ को अच्छा बताया ,साथ ही फिल्म की एडिटिंग को छोड़ कोई खामी देखने को नही मिलती है।
#Bharat 1st Half = GOOD
apart from Editing rest all Good,Get Ready to fall in love with both #SalmanKhan and MADAM sir, #Katrina is absolutely STUNNING… #BharatThisEid
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) June 5, 2019