
नई दिल्ली। सलमान खान की अगली फिल्म Bharat का दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज में महज 4 दिन बाकी है। ऐसे में ये फिल्म कानूनी मसलों में फंसती नजर आ रही है। खबरों की मानें तो सलमान की फिल्म भारत के नाम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की गई है। याचिका में फिल्म के नाम को लेकर आपात्ति जताई गई। याचिकाकर्ता का कहना Bharat नाम से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। याचिका के अनुसार फिल्म का नाम एम्ब्लेम्स एंड नेम्स एक्ट के सेक्शन 3 का उल्लंघन करता है।
एएनआई की एक रिपोर्टे के अनुसार, याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि फिल्म का नाम बदला जाना चाहिए। याचिकाकर्ता का कहना है कि सलमान की फिल्म का नाम सेक्शन 3 प्रतीक और नाम के (अनुचित उपयोग की रोकथाम) अधिनियम का उल्लंघन है। इस अधिनियम के अनुसार ‘भारत’ शब्द का उपयोग प्रोफेशनल और कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता है। हालांकी इस मामले पर अभी दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है।
A PIL was moved in Delhi HC, today, against Salman Khan’s upcoming movie ‘Bharat’. The petition says that the title of the film is in violation of Section-3 of Emblems & Names Act ( Prevention of Improper Use). according to which word ‘Bharat’ can’t be used for commercial purpose pic.twitter.com/p3DRc4sIfg
— ANI (@ANI) May 30, 2019
Bharat एक व्यक्ति की 60 साल की जर्नी है, इसलिए सलमान खान अपने जीवन के वर्षों के दौरान 6 अलग लुक्स में दिखाई दे रहे है। सलमान खान, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे धमाकेदार कलाकारों सहित, अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में कलाकारों की टुकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अली अब्बास ज़फ़र द्वारा निर्देशित, ‘भारत’ अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। ये फिल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है।