Kabir Singh Song – Tujhe Kitna Chahne Lage : Shahid Kapoor की फिल्म का दूसरा रोमांटिक गाना रिलीज

Tujhe-Kitna-Chahne-Laga-Kabir-Singh

नई दिल्ली। Shahid Kapoor की आने वाली फिल्म Kabir Singh का दूसरा रोमांटिक गाना Tujhe Kitna Chahne Lage आज रिलीज हो गया है। इस गाने में भी शाहिद अपनी लेडी लव कियारा अडवाणी को याद करते नजर आ रहे है। साथ ही गाने के कुछ सीन्स में शाहिद और कियारा के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के लिरिक्स और कंपोजिशन मिथुन ने किया है। इस गाने को सुनने के बाद तय है की जल्द ही ये गाना चार्टबस्टर लिस्ट में अपनी जगह बना लेगा।


Tujhe Kitna Chahne Lage गाने की शुरुवात शाहिद के उनके बाईक को गैराज से बाहर निकालते हुए होती है। गाने में शाहिद ट्रिप पर जाते दिख रहे है साथ ही यादो का सफर भी जारी है। जहां उसका प्यार, कियारा और वह खुश और एक साथ थे। धीरे-धीरे, हम शाहिद को अपनी लेडी लव के लिए तरसते हुए देखते हैं, क्योंकि वह किसी और के साथ अपनी जिंदगी शुरु करने जा रही है। और उसे अकेला छोड़ जाती है। कुछ ही घंटो में इस गाने को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

इससे पहले रिलीज हुए गाने बेख्याली ने आडियंस के बीच में अपनी खास जगह बना ली है। बेख्याली को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिला और ये गाना लोगों के फोन्स में लूप पर प्ले हो रहा है। इस गाने में भी शाहिद के टुटे दिल को दिखाया गया है। फिलहाल तक यूट्यूब पर इस गाने को 28 मिलियन लोग देख चुके है।

बता दें, Kabir Singh साउथ की फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ ऑफिशीयल रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अर्जुन रेड्डी के ही डॉयरेक्टर संदीप रेड्डी ने किया है। शाहिद कपूर की फिल्म 21 जून को रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *