Article 15 Trailer: सच्ची घटनाओं पर आधारित है आयुष्मान खुराना की फिल्म, ट्रेलर देख कांप जाएगी रुह

Article 15

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना की नई फिल्म Article 15 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी भारतीय संविधान के ‘आर्टिकल 15’ को लेकर बुनी गई है। ‘आर्टिकल 15’ बात करता है समानता की जाति, धर्म, रंग विशेष से भेदभाव ना करने की। लेकिन आज भी भारत में कई ऐसी जगहें है जहां संविधान के इस आर्टिकल की धज्जियां उड़ाई जाती है। शुरुवाती समय में फिल्म का वर्किंग टाईटल कानपुर देहात था, जिसे बदलकर Article 15 कर दिया गया। ताकि स्थान स्पेसिफिक बात ना रहे। आज फिल्म के 2 ट्रेलर रिलीज किए गए। पहले ट्रेलर शुरु होने के कुछ सेकेंड बाद ही रुक जाता है। इसके बाद आयुष्मान खुराना स्क्रीन पर नजर आते है। आयुष्मान दर्शकों से कहते है, ‘आपकी औकात आपको यह ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती’।

इस 43 सेकेंड के ट्रेलर में आयुष्मान ने फिल्म की थीम और समाज में अलग-अलग आधार पर मौजूद भेदभाव के मुद्दे को उठाने की कोशिश की है।

 

इस ट्रेलर के कुछ घंटो बाद सामने आता है, फिल्म Article 15 का पूरा ट्रेलर। फिल्म के ट्रेलर की शुरुवात जिशान आयूब की आवाज से होती है। जहां जिशान बोलते है, मैं और तुम इन्हे दिखाई ही नहीं देते है.. हम कभी हरीजन हो जाते है… कभी बहुजन हो जाते है बस जन नही बन पा रहे है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर की है जिसकी पोस्टिंग एक गांव में कर दी जाती है और उसके सामने आता है डबल मर्डर रेप केस। कथित छोटी जाति की दो लड़कियां जब अपनी दहाड़ी में तीन रुपए बढ़ाने की मांग करती हैं, तो उनका गैंगरेप कर उन्हें पेड़ से लटकाकर मार दिया जाता है। ”ताकि पूरी जात को उनकी औकात याद रहे।” कुछ पुलिस कर्मी भी इस केस को ऑनर किलिंग का रुप देने में लगे है। फिल्म की पूरी कहानी इसी मर्डर और रेप मिस्ट्री पर है।


बता दें, ट्रेलर में बताया गया है फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। दरअसल, फिल्म की कहानी 2014 बदायूं रेप केस पर बेस्ड है। 27 मई, 2014 को उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक घटना रिपोर्ट की गई थी। यहां के कटरा सादतगंज गांव में दो दलित लड़कियों का गैंगरेप कर पेड़ से लटकाकर जान ले ली गई थी। पीड़ितों के परिवार के मुताबिक ऐसा गांव के ही ऊंची जाति के पांच लड़कों ने किया था। परिवार जब-जब इस मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस ने एफआईआर लिखने से इन्कार कर दिया। घरवालों के मुताबिक इस घटना में पुलिसवाले भी आरोपियों के साथ मिले हुए थे। गांववालों ने इस मामले में पुलिस और (सपा) सरकार के खिलाफ खूब विरोध प्रदर्शन किया। इस केस में कुल पांच लोगों को रेप और मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इनमें से तीन गांव के लड़कों के साथ दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी थे।

फिल्म Article 15 का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। अनुभव सिन्हा की आखिरी निर्देशित फिल्म मुल्क थी। इस फिल्म के जरिए भी अनुभव ने हिन्दू-मुस्लिम जैसे मुद्दे को उठाने की कोशिश की थी। आडियंस को भी ये फिल्म बेहद पसंद आयी थी। Article 15 में आयुष्मान खुराना के अलावा कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, नासर, मोहम्मद जीशान अय्यूब , आशीष वर्मा और मीर सरवर जैसे कलाकारों शामिल है। इस फिल्म  को 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

देखें ट्रेलर:

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *