
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान भले ही 53 साल के हो चुके हो, लेकिन फिर भी वो हमेशा बॉलीवुड के मोस्ट एलेजिबल बैचलर ही रहेंगे। Salman Khan (सलमान खान) जहा भी जाते है, उनकी शादी को लेकर सवाल उनके पीछे ही रहते है। और सलमान भी इतने सालों से इन सवालों से पीछा छुड़ाते आगे बढ़ रहे है। लेकिन हाल ही के एक इंटरव्यू में सलमान ने इस बात का जवाब दे दिया है। Salman Khan (सलमान खान) ने शादी के सवाल पर सीधा जवाब देते हुए बताया है कि आखिरी क्यों उनकी शादी नहीं हो रही है। दरअसल भारत के प्रमोशन में बिजी सलमान ने बताया कि उन्हें आजतक किसी लड़की ने शादी के लिए प्रपोज ही नहीं किया है। जिसके चलते उनकी शादी नहीं हो पा रही है।
दरअसल हाल ही में Salman Khan (सलमान खान) की आने वाली फिल्म भारत का नया डॉयलाग प्रोमो रिलीज किया गया। इस डॉयलाग प्रोमो में कैटरीना कैफ सलमान को शादी के लिए प्रपोज करती नजर आ रही है। इस क्लिप को लेकर एक सवाल पर सलमान खान ने बताया कि उन्हें आज तक किसी लड़की ने प्रपोज ही नहीं किया है। इसके बाद सलमान ने कहा- ‘मैं कैंडल लाइट डिनर नहीं करता हूं। हो सकता है कि अगर मैं कैंडल लाइट डिनर करता तो मुझे प्रपोजल मिलता। वैसे भी कैंडल लाइट में मुझे खाना दिखता नहीं हैं।’
जब सलमान से पूछा गया कि क्या उनको इस बात का दुख है कि उनकी शादी नहीं हुई है। इस पर सलमान ने कहा- ‘हां मुझे दुख है कि मुझे अब तक किसी ने शादी के लिए अप्रोच नहीं किया।’
बता दें, भारत के बाद वो संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म इंशाअल्लाह करेंगे। बता दें कि करीब 19 साल बाद सलमान और भंसाली एक साथ काम करेंगे। संजय के साथ काम करने पर सलमान ने कहा- ‘मैं काफी एक्साइटिड हूं, इंशाअल्लाह को शूट करने में बहुत मजा आएगा और झगड़े भी होंगे, क्योंकि मेरे और संजय का रिश्ता कुछ ऐसा ही है।’