Dharma Productions से बाहर हुए Ishaan Khatter, रंगोली चंदेल ने भी लिया करण जौहर को अड़े हाथों

Ishaan Khatter

नई दिल्ली। शाहिद कपूर के छोटे भाई और धर्मा प्रोडक्शन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इशान खट्टर बीती रात से सुर्खियों का हिस्सा बन गए है। इसकी बड़ी वजह है कमाल राशिद खान यानी KRK, जिन्होने ट्विट कर बताया, की करण ने Ishaan Khatter को अपने प्रोडक्शन हॉउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। KRK ने ट्विट कर लिखा, ‘मेरे सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर ने ईशान खट्टर को धर्मा प्रॉडक्‍शन्‍स से बाहर कर दिया है क्‍योंकि ईशान उनसे असभ्य तरीके से बात कर रहे थे। ऐसे में ईशान के साथ करण अब और फिल्‍में नहीं बनाएंगे।’

According my sources #KaranJohar has thrown out #Ishaankhattar from #Dharma because Ishaan was talking rudely with him. Hence he is not going to make any more film with Ishaan.

— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2019


बता दें, Ishaan Khatter ने करण के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से ही ज्हान्वी कपूर ने भी अपना डेब्यू किया था। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अवरेज कमाई की थी लेकिन दर्शकों को ईशान की एक्टिंग काफी दमदार लगी थी।

वैसे आपको बता दें की जहा इस खबर से कई लोगों को शॉक लगा वही कंगना रनौत की बहन Rangoli Chandel को ये खबर बिलकुल भी शॉकिंग नही लगी। ब्लकि रंगोली ने KRK के इस ट्विट के रिप्लाई में कई और ट्विट दाग दिए। जिनमें उन्होने लिखा कि करण अपने बैनर तले लांच किए एक्टर्स ने उनकी कमाई का प्रसेंटेज लेते है। साथ ही ये भी बताते है की उन्हे क्या पहनना है और किसके साथ सोना है। Rangoli Chandel ने अपने ट्विट में लिखा, ‘करण जिस आर्टिस्‍ट को लॉन्‍च करते हैं या जिसके साथ काम करते हैं, उसकी कमाई से काफी हिस्‍सा न सिर्फ खुद लेते हैं बल्कि उन्‍हें यह भी बताते हैं कि उन्‍हें क्‍या पहनना चाहिए और किसके साथ सोना चाहिए। मैं समझ सकती हूं कि पर्सेंटेज कई हॉलिवुड प्रॉडक्‍शन हाउसेस भी लेते हैं लेकिन अपने ब्रैंड प्रॉपेगैंडा के लिए ऐक्‍टर्स पर दबाव बनाना कि वह किसके साथ पैच अप और ब्रेक अप करें, यह कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति स्‍वीकार नहीं करेगा।’


रंगोली ने आगे लिखा, ‘करियर गया भाड़ में, पीस ऑफ माइंड ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है। खुद की नजरों में ही गिर जाओगे तो दुनिया में चार पैसे तो कमा लोगे मगर सही मायने में कुछ बन नहीं पाओगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *