
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवग्न की हाल ही में रिलीज फिल्म दे दे प्यार दे दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। हालांकी अजय अभी भी फिल्म के प्रमोशन में बीजी चल रहे है। ऐसे में उनके लिए बेहद बुरी खबर सामने निकल आयी है। बॉलीवुड के सिंघम अपने पिता Veeru Devgan को खो चुके हैं। अनुभवी एक्शन निर्देशक और फिल्म निर्माता का निधन आज 27 मई, 2019 की सुबह हुआ। Veeru Devgan को सूर्या अस्पताल, सांताक्रूज़, मुंबई में भर्ती कराया गया था। सोमवार शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
Veeru Devgan बहुत कम ही सार्वजनिक रूप से दिखाई देते थे। उनको आखिरी बार टोटल धमाल की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया था। वह एक कुशल स्टंट निर्देशक थे और इन्कार (1977), मिस्टर नटवरलाल (1979), क्रांति (1981), शहंशाह (1988), त्रिदेव (1989), बाप नंबरे बेटा दस नम्बरी (1990) जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही अन्य कई प्रतिष्ठित फिल्मों में उन्होने काम किया था।
वीरू देवगन ने 1999 की फ़िल्म हिंदुस्तान की कसम से भी निर्देशन में भी कदम रखा था। जिसमें अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, मनीषा कोईराला और सुष्मिता सेन ने अभिनय किया।
एक्टर विक्की कौशल के पिता एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने अपना दुख: व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, इस दुखद समाचार के बारे में पता चला। एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में हमेशा अपने समय से आगे और मनुष्य के बराबर उत्कृष्टता के रूप में। मैं 8 अगस्त, 1980 को उनके आशीर्वाद से एक स्टंटमैन बन गया क्योंकि उन्होंने स्टंटमैन बनने के लिए मेरे आवेदन पर हस्ताक्षर किए और मुझे अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
RIP Veeru Devgan ji. ????Just came to know about this sad news. As an Action Director always ahead of his times & as human being par excellence. I became a stuntman with his blessings on 8th August, 1980 as he signed my application to become a stuntman & made me part of his team.
— Sham kaushal (@ShamKaushal) May 27, 2019
कुणाल कोहली ने ट्विट करके लिखा, #RIP #VeruDevgan जी। हिंदी सिनेमा की एक लेजेंड। उस समय अपना चिह्न छोड़ दें जब ‘Pure Action’, vfx के बिना, रोज का काम था।
@Ajaydevgn & @KajolAtUN के प्रति हार्दिक संवेदना... उनकी आत्मा को शांति मिले। प्रार्थना परिवार के साथ हैं।
#RIP #VeeruDevgan ji. A legend of Hindi Cinema. Left his mark at a time when ‘pure action’, without vfx, was the order of the day.
Heartfelt condolences to @ajaydevgn & @KajolAtUN May his soul rest in peace. Prayers are with the family.— kunal kohli (@kunalkohli) May 27, 2019