Ayushmann Khurrana की फिल्म ARTICLE 15 का टीज़र आया सामनें, भेदभाव के मुद्दे को दर्शाती फिल्म

Article 15

नई दिल्ली। हमेशा लीग से हटकर रोल करने वाले बॉलीवुड एक्टर Ayushmann Khurrana एक बार फिर से नए लुक में नजर आने वाले हैं। अपनी पिछली फिल्म बधाई हो से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, Ayushmann Khurrana अपनी आने वाली फिल्म ARTICLE 15  में  पहली बार पुलिस की वर्दी पहने दिखाई देगे। अपने इस दंबगई अंदाज में एक बार फिर से वह लोगों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आयुष्मान ने अपनी नई फिल्म ARTICLE 15  की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसका नया पोस्टर शेयर किया। इसके साथ ही आयुष्मान ने फिल्म का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

Ayushmann Khurrana ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर अभी तक फिल्म ARTICLE 15 के 2 पोस्टर  शेयर किए। जिसमें एक फोटो में आयुष्मान को IPS की वर्दी पहनें देखा गया। इस पोस्टर में आयुष्मान ने स्टिफ फेस पर सन लाईट में चमकते गोग्लस लगा रखे हैं जिसमें एक तरफ तो लोगों को विरोध प्रदर्शन करते और दूसरी और कैंडल मार्च करते देखा जा सकता है। इस बदलाव भरे पोस्टर के साथ  आयुष्मान ने एक टैग लाइन भी लिखी है , फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे।

वहीं दूसरी फोटो में आयुष्मान पुलिस स्टेशन में गंभीर होकर बैठे दिखाई दिए, जहां उनके पीछे लगे बोर्ड पर पुलिस अफसरों के नाम की लिस्ट दिखाई दी।

इसके बाद आयुष्मान ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, धर्म , नस्ल ,जाति, लिंग ,जन्मस्थान एक ऐसा मुल्क जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा अब फ़र्क़ लाएँगे #Article15. Trailer – 30 May youtu.be/1YO2dbjyv3U

आपको बता दें कि Ayushmann Khurrana की फिल्म ARTICLE 15  सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। अपने नाम की ही तरह ये फिल्म भारतीय संविधान के ARTICLE 15 यानि धर्म, जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है।

इस फिल्म में उनके साथ ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी नजर आएंगे। ये फिल्म  वास्तविक जीवन की 4 घटनाओं पर आधारित है। फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म का ट्रेलर 30 मई को सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *