PM Narendra Modi Box Office Day 1: विवेक ओबेरॉय की फिल्म को मिला पीएम मोदी की फैन फोलोइंग का फायदा

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी फिल्म PM Narendra Modi शुक्रवार को सिनेेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आ रहे है। फिल्म को आडियंस और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पांस मिला है। फिल्म नें रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलैक्शन कर लिया है। खबर है की लोकसभा इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत का फिल्म को भी फायदा देखने को मिला है। इससे फिल्म को एक जरुरी शुरुआत मिल गयी है। बताया जा रहा है की फिल्म ने अपने पहले दिन 2.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर और उमंग कुमार की लास्ट दो फिल्मों को देखते हुए फिल्म की कमाई से ज्यादा उम्मीदें नही थी। लेकिन फिल्म एक टॉरगेट आडियंस को ध्यान में रखकर बनायी गई है। इसे देखते हुए 3-5 करोड़ का जो आकड़ा सामने आ रहे है वो बहुत ही अच्छा है। हालांकी फिल्म के पहली दिन की कमाई को लेकर ऑफिशीयल अनाउंसमेंट होना बाकी है।


बता दें, पहले PM Narendra Modi अप्रैल में रिलीज के लिए तैयार थी। लेकिन इलेक्शन के चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई। विपक्ष का कहना था कि इस फिल्म से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा और इसी कारण से फिल्म को इलेक्शन तक बैन कर दिया गया था। फिल्म की कहानी मोदी के चाय बेचने से लेकर देशसेवा करने तक और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को द‍िखाती है। फिल्म की कहानी का अंत साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने पर होता है। फिल्म में जरीना बाहव, बरखा सेनगुप्ता, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म PM Narendra Modi की सीधी टक्कर अर्जुन कपुर की इंडियाज मोस्ट वांटेड से है। हालांकी इन दोनो फिल्मों में फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी मजबुत पक्ष में दिख रही है। दोनों ही फिल्मों के लिए शनिवार और रविवार की कमाई बहुत ही जरुरी रहेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस अपने नाम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *