नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोहिनी कहें या दिलों की धड़कन धक-धक गर्ल, वो हैं बॉलीवुड की जानी मानी बबली एक्ट्रैस । जी हां हम बात कर रहे हैं मिलियन डॉलर स्माईल और बेहिसाब खूबसूरती के लिए जानी जाती डांसिग क्वीन Madhuri Dixit Nene की। हमारे बर्थडे स्पैशल सैग्मैंट में आज हम आपको बताएंगे लिविंग लीजैंड माधुरी दीक्षित नेने से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
Madhuri Dixit का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ। इनके पिता स्वर्गीय शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित हैं। एक भाई और दो बड़ी बहनों की लाडली माधुरी ने सिर्फ 3 साल की उम्र में कथक सिखना शुरू कर दिया था। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने पंडित बिरजू महाराज से कथक सीखा है। माधुरी ने अपने डांस के दम पर बचपन में ही अवार्ड जीतना शुरू कर दिया था।
9 साल की उम्र में कथक डांसर के रुप में स्कॉलरशिप ले चुकी माधुरी बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थी। आपको बता दें कि पढ़ने में तेज माधुरी मुम्बई यूनिवर्सिटी से माईक्रोबायोलिस्ट की डिग्री तक लें चुकी हैं। लेकिन उनकी मां चाहती थी कि वो डांसर बने। इसलिए अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बना लिया। साल 1984 में माधुरी ने पहली फिल्म अबोध से फिल्मी करियर की शुरुआत की। ये फिल्म बॉक्स आफिस पर नहीं चली लेकिन इसमें माधुरी की एंक्टिंग को खूब पंसद किया गया।
साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म तेजाब माधुरी के लिए टर्निंग प्वाईंट साबित हुई। अनिल कपूर के साथ माधुरी की ये पहली फिल्म थी। इस फिल्म से माधुरी ने ना केवल अपनी एंक्टिग बल्कि डांस से भी.. लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली। अब लोग माधुरी को मोहिनी कहने लगे। इस मूवी के आईटम सांग एक दो तीन से माधुरी ने एक तरफ बॉलीवुड को गिनती सिखाई… तो वहीं दूसरी और खुद नंबर एक का मुकाम भी हासिल किया। इस फिल्म से माधुरी पहली बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई।

सुपरस्टार बन चुकी Madhuri Dixit ने खलनायक , हम आपके हैं कौन , राजा, दिल तो पागल है दिल , साजन, त्रिदेव , किशन कन्हैया, बेटा जैसी हिट फिल्मों काम करके साबित कर दिया कि वो एक डांसर होने के साथ बेस्ट एक्ट्रेस भी हैं। आपको बता दें कि माधुरी दिक्षीत को फिल्म बेटा से धकधक गर्ल कहा जाने लगा। कुमार सानू का गाना धक धक करने लगा में अपने खास एक्सप्रैशन से माधुरी ने एक बार फिर सबका दिल लूट लिया। और तो और माधुरी को उनकी मूवी ‘दिल’ के लिए बेस्ट एक्ट्रैस का अवार्ड भी मिल चुका है। इस फिल्म में आमिर खान इनके को एक्टर थे। सलमान खान के साथ आई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के लिए माधुरी को स्क्रीन अवार्ड भी मिला।
80 और 90 दशक के सभी एक्टर के साथ काम कर चुकी माधुरी ने शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवती, आमिर खान ,संजय दत्त, विनोद खन्ना और बहुत सारे एक्टर के साथ फिल्में की। आपको बता दें कि अब तक माधुरी 70 से अधिक फिल्में कर चुकी हैं। माधुरी की बेमिसाल एंक्टिग का असर ये था कि माधुरी के लाखों दीवानों में सबसे बड़े फैन मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन को माधुरी फ़िदा हुसैन के नाम से भी जाना जाता है।
1999 में Madhuri Dixit ने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने के साथ शादी कर ली और तो और फिल्मी दुनिया से लंबे समय के लिए दूरी तक बना ली। अब वे परिवार के साथ डेनवर, कोलोराडो में रहने लगी। बॉलीवुड में कहा जाता है कि शादी के बाद हीरोईन का करियर खत्म हो जाता है लेकिन माधुरी ने इस कहावत को झुठा साबित कर दिया। माधुरी ने 2007 में फिल्म आजा नचले के साथ अपनी वापसी का ऐलान कर दिया। इसी बीच माधुरी दीक्षित नेने ने दो बच्चों को जन्म दिया।

माधुरी 2011 में अपने परिवार के साथ हमेशा के लिए वापस मुंबई आ गईं। घर वापसी के बाद माधुरी ने डेढ़ इश्किया, गुलाबी गैंग, टोटल धमाल जैसी फिल्में में काम किया। हालिया फिल्म की बात करें तो माधुरी करण जौहर की पीरियड ड्रामा कलंक में नजर आयी है। बॉलीवुड के अलावा माधुरी टीवी जगत के कई डांस रियलिटी शो जैसे झलक दिखला जा, सो यू थिंक यू कैन डांस में भी बतौर जज काम कर चुकी हैं। माधुरी ने 2013 में डांस बिद माधुरी नाम से आनलाईन अकाडमी भी खोली। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि माधुरी ताइक्वांडो मार्शल अर्ट में भी महारत हासिल कर चुकी है।

2008 में माधुरी को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया। माधुरी बॉलीवुड की अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं जिनको 14 बार फिल्म फेयर बैस्ट एक्ट्रैस के लिए नोमिनेट किया गया। इसके साथ ही माधुरी दिक्षीत 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीत भी चुकी हैं। यही नहीं फिल्मों के अलावा माधुरी को 2014 में यूनिसेफ ने भारत सरकार के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।
Madhuri Dixit नेने भारतीय सिनेमा में चमकने वाला ध्रुव तारा हैं। हमें उनपर गर्व है।