Redmi का नया स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लांच, Note 7 Pro की तरह मिलेगा 48 MP कैमरे का सपोर्ट

Redmi

नई दिल्ली। Redmi ने हाल ही में लांच किए अपनें मिडरेंज स्मार्टफोन Redmi Note 7 सीरीज की दो मिलियन से ज्यादा बिक्री कर दी है। इस बात की जानकारी Redmi ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ ही Redmi ने अपने नए 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन का भी हिंट दे दिया है। ये रेडमी का पहला फ्लेगशिप स्मार्टफोन होने की उम्मीद है।

इस नए स्मार्टफोन में भी रेडमी नोट 7 प्रो में इस्तेमाल किया गया 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। बता दें, Redmi Note 7  Pro फरवरी के अंत में लॉन्च किया गया था।  कंपनी द्वारा भारत में अपने ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने के कुछ ही दिनों बाद नया खुलासा हुआ है। कंपनी देश में स्नैपड्रैगन 730 या स्नैपड्रैगन 730G पॉवर्ड फोन लाने की प्लानिंग में भी है, और यह वही फोन हो सकता है जिसकी यहा बात की है।

 रेडमी इंडिया ट्विटर अकाउंट ने मंगलवार को एक टीज़र ट्वीट पोस्ट किया जिसमें नए 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन के आने का सुझाव दिया गया। ट्वीट में लिखा है, “एक नया 48MP सुपर कैमरा वाला एक नया रेडमी आ रहा है।

इस नए फोन के बारे में हिंट देते हुए रेडमी ने बताया कि रेडमी नोट 7 प्रो अब कंपनी के लाइनअप में अकेला 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन नहीं होगा।

सोमवार को, Xiaomi इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने भी Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के लिए दो मिलियन बिक्री के निशान को पार करने की उपलब्धि की घोषणा करते हुए 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन का हिंट दिया।

 Xiaomi हाल ही में एक नया स्नैपड्रैगन 700-सीरीज पावर्ड स्मार्टफोन का भी हिंट दे रहा था जिसमें स्नैपड्रैगन 730 या स्नैपड्रैगन 730G SoC हो सकता है। अगर हम हाल की कुछ अफवाहों पर नजर डालें तो 48-मेगापिक्सल कैमरे वाला नया Xiaomi फोन Mi A3 हो सकता है जो पिछले साल के Mi A2, 11,999 के सक्सेसर के रूप में उभर सकता है। रुमर्स की मानें तो यह स्नैपड्रैगन 700 सीरीज प्रोसेसर को स्पोर्ट कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *