
नई दिल्ली। Redmi ने हाल ही में लांच किए अपनें मिडरेंज स्मार्टफोन Redmi Note 7 सीरीज की दो मिलियन से ज्यादा बिक्री कर दी है। इस बात की जानकारी Redmi ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ ही Redmi ने अपने नए 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन का भी हिंट दे दिया है। ये रेडमी का पहला फ्लेगशिप स्मार्टफोन होने की उम्मीद है।
2+ MILLION in 2 MONTHS! #MissionAccomplished! ?
Thank you Mi fans for the love you’ve shown to #RedmiNote7 and #RedmiNote7Pro! Now it’s time to gear up for a new #48MP! ?
Are you ready for #48MPForEveryone? RT if you wanna know more. pic.twitter.com/hk0KFsAPNo
— Redmi India (@RedmiIndia) May 13, 2019
इस नए स्मार्टफोन में भी रेडमी नोट 7 प्रो में इस्तेमाल किया गया 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। बता दें, Redmi Note 7 Pro फरवरी के अंत में लॉन्च किया गया था। कंपनी द्वारा भारत में अपने ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने के कुछ ही दिनों बाद नया खुलासा हुआ है। कंपनी देश में स्नैपड्रैगन 730 या स्नैपड्रैगन 730G पॉवर्ड फोन लाने की प्लानिंग में भी है, और यह वही फोन हो सकता है जिसकी यहा बात की है।
रेडमी इंडिया ट्विटर अकाउंट ने मंगलवार को एक टीज़र ट्वीट पोस्ट किया जिसमें नए 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन के आने का सुझाव दिया गया। ट्वीट में लिखा है, “एक नया 48MP सुपर कैमरा वाला एक नया रेडमी आ रहा है।
An all-new #Redmi with a new 48MP Super camera is coming.
RT if you wanna know what the #48MPForEveryone is all about! pic.twitter.com/8MOfCVtaLs
— Redmi India (@RedmiIndia) May 14, 2019
इस नए फोन के बारे में हिंट देते हुए रेडमी ने बताया कि रेडमी नोट 7 प्रो अब कंपनी के लाइनअप में अकेला 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन नहीं होगा।
सोमवार को, Xiaomi इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने भी Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro के लिए दो मिलियन बिक्री के निशान को पार करने की उपलब्धि की घोषणा करते हुए 48-मेगापिक्सेल कैमरा फोन का हिंट दिया।
RUNAWAY SUCCESS! Proud that we sold 2M+ #RedmiNote7 & Pro in 2 months! = 2.5 Lakh/week. ?
Everyone loved the crazy #48MP @ #RedmiNote7Pro. The demand was probably >1M/week. ❤️
To celebrate, we’re bringing another #48MP phone! ?
Any guesses? RT if excited. ? #48MPForEveryone pic.twitter.com/CzaMLmUCkh
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 13, 2019
Xiaomi हाल ही में एक नया स्नैपड्रैगन 700-सीरीज पावर्ड स्मार्टफोन का भी हिंट दे रहा था जिसमें स्नैपड्रैगन 730 या स्नैपड्रैगन 730G SoC हो सकता है। अगर हम हाल की कुछ अफवाहों पर नजर डालें तो 48-मेगापिक्सल कैमरे वाला नया Xiaomi फोन Mi A3 हो सकता है जो पिछले साल के Mi A2, 11,999 के सक्सेसर के रूप में उभर सकता है। रुमर्स की मानें तो यह स्नैपड्रैगन 700 सीरीज प्रोसेसर को स्पोर्ट कर सकता है।