Student Of The Year 2 Box Office: पहले सबजेक्ट में ग्रेस मार्कस के साथ पास हुए करण के Students

Student Of The Year 2

नई दिल्ली। Student Of The Year के सात सालों बाद करण जौहर फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाते हुए इसके सिक्वल Student Of The Year 2 के साथ लौटे है। करण के इस नए बैच में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया हैं। SOTY में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को लॉन्च करने के बाद, KJo ने अब अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को SOTY 2 के साथ बॉलीवुड की दुनिया में पेश किया है। फिल्म का बज देखते हुए इसने पहले दिन अच्छी कमाई कर ली है। हालांकी दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। लेकिन पहले दिन के शोज के बाद मिला आडियंस का रिएक्शन कुछ खास पॉजिटिव नहीं रहा है।

पुनीत मल्होत्रा ​​के निर्देशन में बनी Student Of The Year 2 ने शुक्रवार को 12.06 करोड़ रुपये कमाए। SOTY 2 टाइगर श्रॉफ की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं। तरण ने ट्वीट में लिखा, “पहले दिन अच्छी कमाई की है। हालांकि, शाम के शोज तक बिजनेस ठंडा पड़ने लगा था। शनिवार और रविवार की कमाई फिल्म के लिए बेहद जरुरी होगी। खास तौर से मीडियाप्लेक्सों में एक अच्छी टोटल कमाई के लिए। यह टाइगर श्रॉफ की दूसरी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी है।

उनकी 2018 की फिल्म Baaghi 2 ने 25.1 करोड़ रुपये की कमाई की। अच्छे प्रमोशनल कैम्पेन के बावजूद, फिल्म पहले दिन उम्मीद के मुताबिक कमाई नही कर पायी है। फिल्म क्रिटिक्स पर भी खास असर नही छोड़ पायी है। इस वजह से फिल्म की विकेंड कमाई पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। बता दें, अवेंजर्स एंडगेम को भी इसकी वजह माना जा रहा है। हालांकी अवेंजर्स ने भारतीय बाजार में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब इसका असर फिका पड़ने लगा है। लेकिन फिर भी ये SOTY 2 की कमाई पर थोड़ा बहुत असर डाल सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *