
नई दिल्ली। बॉलीवुड ग्रीक गॉड Hrithik Roshan और एक्ट्रेस Kangana Ranaut के बीच का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। इस विवाद की वजह दोनों की फिल्मों की एक ही डेट पर रिलीज होना था। ऋतिक रोशन की सुपर 30 और कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या 26 जुलाई को सिनेंमाघरो में रिलीज होने वाली थी। दोनों फिल्मों की रिलीज डेट सामने आते ही ये एक विवाद का मुद्दा बन गया। इसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने भी सोशल मीडिया पर ऋतिक को अपशब्द कहे। इस सबसे परेशान होकर ऋतिक ने बीती शाम एक औपन लेटर के जरिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलने की अनाउंसमेंट की। लेकिन शायद लगता है Kangana को ऋतिक का ये औपन लेटर कुछ पसंद नही आया है।
Kangana Ranaut responds to Hrithik Roshan’s statement: pic.twitter.com/8oMxTfvb3v
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 9, 2019
Kangana Ranaut की बहन रंगोली में एक ट्विट के जरिए कंगना के बयान को शेयर किया है। रंगोली की पोस्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते ऋतिक रोशन, एकता कपूर और मधु मनतेना ने मिलकर ये फैसला किया था की सुपर 30 की रिलीज डेट शिफ्ट की जाए। इसके बाद ही मेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होगी। कंगना ने आगे लिखा, मुझे नही पता वह अपनी दुखभरी कहानी क्यों सुना रहा है। मुझे खुशी है की मेेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस पर अकेलेे रिलीज हो रही है। मैं अपनी फिल्म मेकर एकता कपूर को सलाम करती हूं की उन्होने एक पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में वो किया जो साधारण नही था। मैं उनके जज्बे को सलाम करती हूं।
बता दें, Hrithik Roshan ने इस औपन लेटर में लिखा, मैं नहीं चाहता की मेरी फिल्म किसी भी सर्कस का हिस्सा बन जाए। इसलिए कैसी भी मानसिक प्रताड़ना से बचने के लिए मैंने प्रोड्यूसर से फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए कहा है। जल्द से जल्द फिल्म की रिलीज डेट को लेकर निर्णय लिया जाएगा और उसकी घोषणा की जाएगी। पिछले कई साल से मुझे ये दखकर काफी दुख होता है कि कई लोग इस विवाद को प्रोत्साहित करते हैं। ऐसी चीजें किसी का भी खुला शोषण हैं। मैं अभी तक पूरे धैर्य और शांति के साथ इंतजार कर रहा हूं कि समाज की अंतरआत्मा जाग जाए और ऐसे मामलों पर ध्यान दें।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 9, 2019
फिलहाल के लिए फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट को बदल दिया गया है लेकिन अभी मेंकर्स ने किसी नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नही की है।