Akshay Kumar ने किया झूठा दावा, 7 सालों से नहीं गया हूं कनाडा? ट्विटर यूजर ने दिए सबूत

Akshay Kumar

नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी Akshay Kumar फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मेहनती और सफल एक्टर्स में से एक हैं। बॉलीवुड का खिलाडी एक डिसीप्लीन जीवन जीने में यकीन रखते है और विवादों से दूर रहते है। लेकिन लगता है अक्षय ने खुद के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गैर-राजनीतिक इंटरव्यू के बाद बड़ी मुसीबत में डाल लिया है। इंटरव्यू को पोस्ट करते हुए, अक्षय को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इसके अलावा, जब उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपना वोट नहीं डाला, तो उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर भी सवाल उठ खड़े हुए। 

इसके बाद Akshay Kumar ने एक ओपन लेटर जारी कर बताया कि उन्होंने इस फेक्ट को कभी नहीं छिपाया है कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है और उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पिछले 7 सालों में कनाडा नही गए है।

हालांकि, एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में अक्षय के पिछले 7 सालों में कनाडा ने जाने के दावे का विरोध करते हुए सबूत शेयर किया है। ट्विटर यूजर ने गायक मीका सिंह के 2014 के ट्वीट्स को शेयर किया, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ टोरंटो, कनाडा में एक “वंडरफुल पार्टी” होने की बात की थी। 

इस यूजर ने न्यूज वेबसाइट्स की हैडलाइन्स को शेयर किया, जिसमें अक्षय ने 5 साल पहले टोरंटो में टीना विरमानी के शादी संगीत में शिरकत की थी। तस्वीर में टीना और मंज मुसिक के साथ Akshay Kumar की तस्वीरें भी हैं। 

ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसके बाद Akshay Kumar का इन पर क्या रिएक्शन आता है। इसपर हमारी नजर बनी रहेगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय के पास फिलहाल हॉउसफुल 4, गुड न्यूज, मिशन मंगल, लक्षमी बॉम्ब, सूर्यवंशी और हेरी-फेरी जैसी फिल्में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *