अक्षय कुमार ने नागरिकता पर उठते सवालों पर लिखा ओपन लेटर, मैनें नही छिपाई ये हकीकत

Akshay Kumar

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar को इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अक्षय के इस ट्रोलिंग की वजह उनके लोकसभा 2019 चुनाव में वोटिंग ना करना रहा। जिसकें बाद अक्षय की नागरिकता पर सवाल खड़े होने लगे। बीते दिन ही हमनें आपको अपनी पोस्ट में बताया की जब एक पत्रकार नें अक्षय से इस मुद्दे पर सवाल किया। तो खिलाड़ी कुमार इस सवाल से भागते नजर आए। लेकिन आखिरकार Akshay Kumar को इस मसलें पर अपनी जुबान खोलनी पड़ी है और केसरी एक्टर नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ओपन लेटर शेयर किया है। इस लेटर में अक्षय ने अपनी नागरिकता पर उठतें सवालों का जवाब दिया है।

Akshay Kumar ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रूची क्यों ली जा रही है और क्यों इसको लेकर नकरात्मकता फैलाई जा रही है। मैंने ये कभी नहीं छिपाया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। लेकिन ये भी सच है कि बीते 7 सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं भारत में काम करता हूं और टैक्स भी चुकाता हूं।’


Akshay Kumar ने आगे लिखा, ‘भारत देश को लेकर मेरे प्यार को मुझे किसी को प्रूव करने की जरूरत नहीं है। मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि मेरी नागरिकता को लेकर ऐसे कॉन्ट्रोवर्सी और नेगेटिव कमेंट्स किए जा रहे हैं। आखिर में मैं यही कहूंगा कि इस बात पर बिलीव करता हूं कि भारत को और स्ट्रॉन्ग बनाया जाए।’

दरअसल, Akshay Kumar अपने साले करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म ‘ब्लैंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे । यहां वो मीडिया से मुखातिब हुए। पत्रकारों से बात करते हुए अक्की से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसे सुनकर उन्होंने जवाब नहीं दिया । एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से पूछा, सोशल मीडिया पर आपको इन दिनों काफी ट्रोल किया जा रहा है कि आप वोटिंग करने नहीं गए? जिस पर अक्की ने कहा, ‘चलिए बेटे’ और आगे निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *