Coolie No. 1 : रिलीज डेट के साथ सामने आया वरुण धवन की अगली फिल्म का फर्स्ट लुक

Coolie No. 1

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पिछली फिल्म कलंक भले ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित ना हुई हो, लेकिन एक्टर इसे भूल अब आगे बढ़ चुके है। बीते दिनों ही हमने आपको बताया था की फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन अपने बेटे वरुण के साथ गोविंदा की हिट फिल्म Coolie No. 1 का रिमेक बनाने जा रहे है। बता दें, बीती रात  ही वरुण ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही वरुण ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। वरुण ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘आज का दिन, अगले साल. आएगा कुली नं. 1- होगा कमाल!!! 1 मई, 2020 को रिलीज होगी Coolie No. 1 . कुली नं. 1 के लिए अभी एक साल है। डेविड धवन, सारा अली खान (Sara Ali Khan), वासु भगनानी।’

शेयर की गई इस तस्वीर में रेलवे के कुली का बैज नजर आ रहा है। जो 1995 में आई फिल्म Coolie No. 1 में गोविंदा के हाथ पर दिखा था। गोविंदा के बाद अब ये बैज वरुण के पास पहुंच चुका है। फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान फिमेल लीड में नजर आएंगी। बता दें, हाल ही में मीडिया से बातचीत में वरुण ने कहा था, “मैं यह फिल्म इसलिए करना चाहता हूं, क्योंकि जब मैंने Coolie No. 1 (पुरानी) देखी तो खूब एंटरटेन हुआ। मैंने इसे देखते हुए काफी अच्छा समय बिताया। यह फैमिली फिल्म है। यह सबसे मजेदार और मनोरंजक फिल्मों में से एक है। हम इसे अडॉप्ट कर रहे हैं। यह रीमेक नहीं है।”

1995 में आई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर नजर आयी थी। इस फिल्म में गोविंदा एक कुली होते है और अमीर लड़की करिश्मा कपूर से शादी करने के लिए अमीरी का ढोंग करते है। अब वरुण की फिल्म इस  फिल्म से कितनी मिलती – जुलती होगी ये तो अगले साल पता चल ही जाएगा। आपको इस फिल्म का कितना इंतजार है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *