BLANK का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे Karan Kapadia और डायरेक्टर Behzad Khambata

Blank

नई दिल्ली। अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया फिल्म Blank से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म में करण के साथ ढाई किलों हाथ एक्टर सनी देओल भी दिखाई देगें। फिल्म टेररिज्म के मुद्दे को लेकर बनायी गई है जहां आपको सुसाइड बॉम्बर और स्लीपर सैल का एंगल देखने को मिलेगा। Blank का डायरेक्शन बेहजाद खम्बाटा ने किया है। डायरेक्टर के तौर पर बैहजाद भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। बुधवार को फिल्म डायरेक्टर बैहजाद खम्बाटा और करण कपाड़िया फिल्म का प्रमोशन करनें दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में फिल्म Blank एक्टर और डायरेक्टर ने मीडिया से मुलाकात की और फिल्म को लेकर अपने एक्सपिरियंस को शेयर किया।

फिल्म के कॉनसेप्ट के बारे में पूछे जाने पर डायरेक्टर बेहजाद खम्बाटा नें बताया कि कैसे धर्म के नाम पर छोटे बच्चों या बड़े लोगो का ब्रेन वॉश किया जाता है और उन्हे टेररिज्म के दलदल में धकेल दिया जाता है, इस सब पर ये फिल्म बनी है।

Blank की कहानी एक सुसाइड बॉम्बर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी याददाश्त खो देता है और उसके सीने पर एक बम लगा होता है। फिल्म में सनी देओल एटीएस पुलिस ऑफिसर के किरदार में है। करण कपाड़िया ने फिल्म के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, “सुसाइड बॉम्बर का किरदार करना मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा।” पिछले दो सालों से  में इसपर मेहनत कर रहा हूं और मैं चाहता हूं कि दर्शक इसे देखें और मुझे उम्मीद है कि उन्हें फिल्म और फिल्म में मेरा काम पसंद आएगा। सनी देओल को निर्देशित करने के सवाल पर बेहजाद ने कहा, “सनी सर के साथ काम करने का एक बहुत ही शानदार और मजेदार अनुभव था, और हमने हमेशा बिना किसी कारण के साथ में करण की खिंचाई की।” सनी देओल सेट पर बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए। ” जब बैहजाद से फिल्म के बारे में उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत रूप से हमने अपना दृष्टिकोण खो दिया है, क्योंकि हमने फिल्म को बहुत बार एडिट के टाइम डबिंग के टाइम कई बार देखा है।” अब मैं चाहता हूं कि दर्शक फिल्म देखें और उनके काम के बारे में अपनी राय फिल्म दें। बता दें, Blank 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *