
नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है और वजह उनकी देशभक्ति है। अब आप सोच रहे होगे की देशभक्ति को लेकर अक्षय कैसे ट्रोल हो सकते है? अक्षय तो अपनी फिल्मों से लेकर निजी जीवन तक देशभक्ति में डूबे दिखते है। लेकिन हमनें अपनी पिछली रिपोर्ट में आपको बताया था की अक्षय ने लोकसभा 2019 चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग नही की है। अक्षय के वोटिंग न करने की वजह उनके पास कनेडियन नागरिकता का होना है। बता दें, अक्षय के पास भारत की नही ब्लकि कनॉडा की नागरिकता है। इस हिसाब से वे ऑन पेपर्स भारत के नागरिक नही है। हाल ही में अक्षय कुमार ने वोट ना डालने के सवाल पर अपना रिएक्शन दिया है ।
दरअसल, Akshay Kumar अपने साले करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म ‘ब्लैंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे । यहां वो मीडिया से मुखातिब हुए। पत्रकारों से बात करते हुए अक्की से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसे सुनकर उन्होंने जवाब नहीं दिया । एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से पूछा, सोशल मीडिया पर आपको इन दिनों काफी ट्रोल किया जा रहा है कि आप वोटिंग करने नहीं गए? जिस पर अक्की ने कहा, ‘चलिए बेटे’ और आगे निकल गए। अक्षय का ये विडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है और एक बार फिर अक्षय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है।
Reaction of deshbhakt @akshaykumar when asked about Voting by a Journalist proves he is a Canadian. pic.twitter.com/nuzGlKyTMl
— Bollywood Junction (@mAyUrStUdIoS) May 1, 2019
Akshay Kumar का मतदान नहीं करने का मुद्दा ट्वीटर पर भी छाया रहा क्योंकि पिछले महीने ही मोदी ने एक ट्वीट में अभिनेता को टैग कर उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था। प्रधानमंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुये अक्षय ने लिखा था कि एक वोट की ताकत बहुत है और हम सभी को इसकी महत्ता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।