नई दिल्ली। बीते दिन, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई। अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा सहित बॉलीवुड का हर चेहरा मतदान के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचा। लेकिन इस बीच अभिनेता Akshay Kumar मतदान केंद्र पर वोटिंग करने नही गए। जबकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जुहू के एक बूथ पर अपना वोट डाला था। अक्षय कुमार के पी आर अधिकारी से भी अभिनेता के वोट डालने संबंधी जानकारी मांगी गई लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
अक्षय के वोटिंग ना करने की वजह से उन्हे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। देशभक्ति से भरपूर फिल्मों के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में एक ‘गैर-राजनीतिक इंटरव्यू’ आयोजित करने के लिए सरकारी योजनाओं का समर्थन करने से लेकर, पिछले पांच सालों में अक्षय ने हर मौके पर अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाया है। लेकिन अक्षय के भारत में वोटिंग करने की वजह शायद ही कोई जानता हो। बता दें, Akshay Kumar के वोट ना करने की बड़ी वजह है की उनके पास भारत का पासपोर्ट नहीं है। अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है। आपको बता दें कि अक्सर अक्षय अपनी फिल्मों और अपने बयानों के जरिए लोगों के मताधिकार करने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन वह खुद वोट नहीं कर सकते हैं।
वहीं Akshay Kumar द्वारा चुनाव में शामिल होने की कन्फर्मेशन ना मिलने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के ट्रोल किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को लेकर यूजर कई तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शाहरुख, सलमान, आमिर, ट्विंकल खन्ना सभी ने अपना वोट डाला सिवाय देशभक्त अक्षय कुमार के, वह एक कनाडाई नागरिक हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के सबसे बड़े भक्त अक्षय कुमार ने आज वोट नहीं डाला।
#AkshayKumar trying to find his voting card on the #VotingRound4 day pic.twitter.com/nWNUW66ccO
— Vishal (@glahsiv) April 29, 2019
Wheres the biggest bhakt from Bollywood @akshaykumar not voting today? Alas!! #AkshayInterviewsModi #akshaykumar #2019Elections pic.twitter.com/f73uFXHeYV
— YSRCPKNL (@Arifshaikh1910) April 29, 2019