
नई दिल्ली। पिछले साल रिलीज रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा में रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनीवर्स के तीसरे कॉप अक्षय कुमार से हमें मिलवाया। रोेहित की अगली रिलीज Sooryavanshi में अक्षय कुमार इंस्पेक्टर वीर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आएंगे साथ ही सिंघम के रूप में अजय देवगन और सिम्बा के रूप में रणवीर सिंह हमें इस फिल्म में देखने को मिल सकते है। फिलहाल ये तीनों इस फिल्म में एक साथ दिखाई देगें या ही इस बात की कोई जानकारी सामने निकल कर नही आयी है।
कुछ रिपोर्टें का दावा हैं कि रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा Sooryavanshi तमिल फिल्म थेरान की रीमेक है। लेकिन फिल्म निर्माता रोहित ने ऐसी सभी रिपोर्टों को सिरे से नकार दिया है। लेकिन जो हमें पता चला है वह बिल्कुल अलग है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने हमें बताया, “रोहित अक्षय को कभी न दिखने वाले अवतार में पेश करने की योजना बना रहा है। यह किसी भी तरह सिंघम या सिम्बा फ्रैंचाइज़ी के समान नहीं होगा। वास्तव में, अक्षय का किरदार मार्डन डे पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड नही होगा। फिल्म 1990 के दशक में सेट की गई है, जहां अक्षय का किरदार एक महत्वपूर्ण मामले को सुलझाएगा। वह Anti Terrorism Unit (एटीयू) का चीफ है। फिल्म यह पता लगाएगी कि अक्षय कैसे सूर्यवंशी बन जाता है और उसके साथ फिल्म का अगला पार्ट भी बनाया जाएगा।
” सोर्स बताते हैं कि यह रोहित के लिए अधिक चैलेंजिंग होगा। “Sooryavanshi को एक ऐसे समय में ट्रैक किया जाएगा, जहां आपके पास सीसीटीवी कैमरे और सोशल मीडिया नहीं है। इसकी स्टोरी का ट्रिटमेंट बिलकुल अलग होगा, फिल्म में दिखाया जाएगा की पुलिस कैसे बिना नई टैकनोलिजी इक्विप्मेंट यूज किए कैसे मामले की जांच करती है। ” फिल्म Sooryavanshi में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। कई साल बाद ये जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ दिखनें जा रही है। इन दोनों के साथ आने से फैंस इस फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए है। रोहित शेट्टी की ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी।