
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgn इन दिनों अपनी अगली फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन में बीजी हो गए है। बीते दिनों ही फिल्म का गाना हौली-हौली रिलीज किया गया, जिसमें अजय देवग्न, रकुलप्रीत और तब्बु नजर आए। अजय देवग्न ने बतौर एक्शन हिरो बॉलीवुड में ऐेट्री ली थी। अजय का दो बाईक पर सवार होके आना आखिर कौन भुल सकता है? अजय का ये दो गाड़ी पर सवार होके आना उनकी एक पहचान सी बन गई है। और ऐसे स्टंट अजय समय समय पर कई फिल्मों में करते देखे गए है। हाल ही में अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तोते का एक मजेदार विडियो शेयर किया है, हालांकि इसे पोस्ट करने के दौरान उन्होंने जो सवाल किया उसका रितेश देशमुख ने ऐसा जवाब दिया कि फैंस भी रितेश का ह्यूमर से लोट-पोट हो गए।
Ajay Devgn’s parrot. pic.twitter.com/V6u9nnuHII
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) April 23, 2019
I’m flattered, lekin udna bhool gaya kya? https://t.co/YazCyuZggt
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 26, 2019
Shaadi ho chuki hai uski…. @ajaydevgn https://t.co/q5xwKpUQvq
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 26, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि, ‘दे दे प्यार दे’ के बाद Ajay Devgn के पास कई फिल्में लाईन में हैं। जिसमें तानाहजी, सन ऑफ सरदार 2 और सिंघम जैसी फिल्में शामिल है। अजय की ‘दे दे प्यार दे’ 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।