Ajay Devgn ने सोशल मिडिया पर शेयर किया तोते का विडियो, Riteish Deshmukh ने ली चुटकी

Ajay Devgn 's parrot

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर Ajay Devgn इन दिनों अपनी अगली फिल्म दे दे प्यार दे के प्रमोशन में बीजी हो गए है। बीते दिनों ही फिल्म का गाना हौली-हौली रिलीज किया गया, जिसमें अजय देवग्न, रकुलप्रीत और तब्बु नजर आए। अजय देवग्न ने बतौर एक्शन हिरो बॉलीवुड में ऐेट्री ली थी। अजय का दो बाईक पर सवार होके आना आखिर कौन भुल सकता है? अजय का ये दो गाड़ी पर सवार होके आना उनकी एक पहचान सी बन गई है। और ऐसे स्टंट अजय समय समय पर कई फिल्मों में करते देखे गए है। हाल ही में अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तोते का एक मजेदार विडियो शेयर किया है, हालांकि इसे पोस्ट करने के दौरान उन्होंने जो सवाल किया उसका रितेश देशमुख ने ऐसा जवाब दिया कि फैंस भी रितेश  का ह्यूमर से लोट-पोट हो गए।

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने तोते का विडियो शेयर किया था। इस विडियो में तोता दो टॉय कारों पर चलता दिख रहा है। इसके साथ उसने लिखा था ‘अजय देवगन का तोता’।

ऐसा इस यूजर ने इसलिए लिखा क्योकि अजय अपनी काफी फिल्मों में स्पलिट स्टेंट करते देखे गए है। यहा तक की उनकी आगामी रिलीज दे दे प्यार दे के पोस्टर में भी ऐसा देखने को मिला है। जहा वो अपनी गर्लफ्रेंड और वाईफ के बीच लटके दिख रहे है।
Ajay Devgn ने जब इस वीडियो को रीट्वीट किया तो उन्होंने लिखा, “मुझे बड़ी खुशी हुई लेकिन ये उड़ना भूल गया क्या?”

अजय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रितेश ने लिखा, “शादी हो चुकी है उसकी।” अजय और रितेश के ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि, ‘दे दे प्यार दे’ के बाद Ajay Devgn के पास कई फिल्में लाईन में हैं। जिसमें तानाहजी, सन ऑफ सरदार 2 और सिंघम जैसी फिल्में शामिल है। अजय की ‘दे दे प्यार दे’ 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *