
नई दिल्ली। Marvel Cinematic Universe की 22वीं फिल्म Avengers: Endgame आज रिलीज हो गई है। ये फिल्म Avengers Infinity War से आगे की कहानी है, जहां सारे सुपरहिरोज मिल के फिल्म के विलेन थनोस का सामने करते दिखेंगे। Marvel Studios की इस फिल्म के साथ फेस 4 खत्म हो रहा है। इस वजह से फैंस Endgame को लेकर काफी इमोशनल है। बता दें Avengers Endgame Review भी सामने आ गए है। फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने Avengers Endgame को 5 स्टार्स दिए है। तरण ने ट्विट कर लिखा, ”ये फिल्म बेहतरीन है। आपने जितना सोचा होगा उससे ही बहुत ज्यादा कुछ है इस फिल्म में। इसमें इमोशन है, ह्यूमर है और बहुत सारे सरप्राइज भी है। ये बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाला है।”
#OneWordReview…#AvengersEndgame: MARVEL-OUS.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
The hugely-anticipated film exceeds the humongous expectations… Emotional, humorous, lots and lots of surprises in store… Get ready for a Tsunami at the Boxoffice. #AvengersEndgameReview pic.twitter.com/DW6SQNiEFq— taran adarsh (@taran_adarsh) April 25, 2019
फिल्म समीक्षक रोहित जैसवाल ने Avengers Endgame Review लिखा, #AvengersEndgame #AvengersEndameReview ENDGAME ने वो दिया जो वादा किया था, ना इससे ज्यादा और ना इससे कम बस एकदम परफेक्ट…. किरदारों से विज़ुअलाइज़ेशन तक फिल्म 100% है, यह सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म नही है, उससे ज्यादा है। 5/5 वर्तमान स्थिति है – EMOTIONAL
Words for #AvengersEndgame #AvengersEndameReview
ENDGAME Delivers whatevr it PROMISED, Nothing More nothing Less, JUST PERFECT
Frm Characters to Visualization this film is 100%
Not Just a TYPICAL SUPERHERO film, it’s More thn that
5*/5
Current State of Mind – EMOTIONAL
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) April 26, 2019
बॉलीवुड लाइफ ने भी इस फिल्म को पांच में से पांच स्टार दिया है। उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म इतनी इमोशनल है कि डायरेक्टर रुसो ने सही ही कहा था कि फैंस को टिश्यू पेपर लेकर जाना पड़ेगा। दुनिया में अब तक अब तक किसी भी सुपरहीरो को ऐसा ट्रिब्यूट नहीं दिया गया है। इस फिल्म में बहुत सारा कैमियो है, सरप्राइज है, स्पेशल अपीयरेंस है। ZOOM TV ने Avengers Endgame Review को पांच स्टार देते हुए लिखा है कि ये फिल्म आपको लाइफटाइम एक्सपीरिएंस देगी जो ताउम्र आपके साथ रह जाएगी। बॉलीवुड हंगामा ने इसे पांच में साढ़े चार स्टार देते हुए लिखा है कि ये ऐसी मस्ट वॉच रोला कोस्टर राइड है जिसे देखने के बाद आप स्पीचलेस हो जाएंगे।
बता दें फिल्म को एंथनी और जो रुसो ने निर्देशित किया। Avengers Endgame मेें रोबर्ट डॉउनी जूनियर, क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जॉनसन आदि मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। भारत में इस फिल्म ने एक दिन की एडवांस बुकिंग में ही 10 लाख टिकट बेचने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है और ट्रेड पंडितोे का मानना है की भारत में ये फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है। आप ये फिल्म देखने कब जा रहे है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।