
नई दिल्ली। बॉलीवुड में सॉउथ एक्टर और टॉलीवुड में बॉलीवुड एक्टर्स की ऐंट्री होना अब आम बात हो गई है। अभी हाल ही में बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स अपना टॉलीवुड डेब्यू कर रहे है, इनमें अजय देवग्न, अमिताभ बच्चन और श्रद्धा कपूर शामिल है। अब खबर है की बॉलीवुड बादशाह Shah Rukh Khan भी फिल्म Thalapathy 63 से टॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है। हालांकी फिलहाल ये खबर महज एक अफवाह है, जिसका कोई आधार नही है। खबर यह भी है कि वह बतौर एक्टर नहीं बल्कि विलेन बनकर यहां से शुरुआत करेंगे। फिल्म Thalapathy 63 के मुख्य अभिनेता सुपरस्टार विजय थलापति होंगे।
एक लिडिंग पोर्टल के मुताबिक SRK फिल्म में एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। हालांकी शाहरुख पूरी फिल्म में नजर नही आएंगे लेकिन उनका ये कैमियो बाकी फिल्मों से अलग होगा। फिल्म में Shah Rukh Khan मेन विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। उनका रोल फिल्म में 15 मिनट से ज्यादा का होगा जिसमें वे विजय से लड़ाई करते नजर आएंगे। शाहरुख खान को रोल मिलने के पीछे की वजह यह है कि इस फिल्म के मेकर्स को निगेटिव रोल के लिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बड़े स्टारडम वाले चेहरे की तलाश थी। जब फिल्म के निर्देशक एटली कुमार ने शाहरुख को यह रोल ऑफर किया तो वह अपनी कुछ शर्त रखकर मान गए। उनका शूट करीब 4-5 दिनों का होगा। अभी इस बारे में विचार चल रहा है कि सीन की शूटिंग चेन्नई या मुंबई में होगी। Shah Rukh Khan को लेकर ये खबर तब सामने आयी जब एक IPL मैच के दौरान शाहरुख और एटली कुमार को साथ में देखा गया। एटली कुमार, शाहरुख को लेकर एक हिन्दी फिल्म भी बनाना चाहते है और यही उन्होने किंग खान से Thalapathy 63 के किरदार के लिए बात की।
Thalapathy 63 की स्टारकास्ट की बात करे तो बता दें कि विजय के अपोजिट मुख्य किरदार में साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा होंगी। इनके अलावा फिल्म में रेबा मोनिका जॉन, इंदुजा रविचंद्रन, वर्षा बोलल्मा और देवादर्शिनी अपने-अपने किरदार में होंगे। फिल्म इस साल 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।