Coolie No. 1 के रिमेक में साथ दिखेंगे वरुण धवन और सारा अली खान, अगस्त में शुरु होगी शूटिंग

Coolie No 1

नई दिल्ली। बॉलीवुड के पावरहाउस वरुण धवन आज एक साल और बड़े हो गए है और इस खास दिन पर, एक्टर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। पहली बार वरुण, सारा अली खान के साथ हिट कॉमेडी फिल्म Coolie No 1 के रिमेक में काम कर रहे हैं। भारतीय फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये खबर शेयर की। तरण ने लिखा ” ये आधिकारिक हो चुका है … 25 साल बाद, डेविड धवन और वाशु भगनानी ने अपनी टाईमलेस कॉमेडी #CoolieNo1 … स्टार्स वरुण धवन और सारा अली खान … को फिर से रिमेक करने के लिए साथ आए है… शूट अगस्त 2019 से शुरू … सुपर सक्सेसफुल #Judwaa2 के बाद” Coolie No. 1 डेविड और वरुण की साथ में दुसरी फिल्म है।

फिल्म इस साल अगस्त में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने निकल कर नही आयी है। खबरें है की सारा अली खान फिल्म में वरुण की फिमेल लीड के किरदार में नजर आएंगी। ओरिजिनल Coolie No 1 में गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन ने किया था। इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ही करेंगे और इसे वाशु भगनानी द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा, जिन्होंने 1995 की क्लासिक कॉमेडी को भी प्रोड्यूस किया था। 2017 की हिट फिल्म ‘जुडवा 2’ के बाद डेविड और वरुण की जोड़ी दूसरी बार साथ में काम कर रही है।

बता दें, वरुण की लास्ट रिलीज फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नही दिखा पायी जिसके बाद वरुण को एक क्लीन हिट की तलाश जरुर होगी। Coolie No 1 से वरुण का पटरी से उतरा करियर फिर पटरी पर लौट सकता है। आपको वरुण का ये सरप्राईज कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *