Kalank की नाकामी पर Alia Bhatt का बयान, बोलीं- हमें सीखकर आगे बढ़ना चाहिए

Alia Bhatt

नई दिल्ली। करण जौहर की मोस्ट अवेटड और पहली पीरीयड ड्रामा फिल्म कलंक को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट भी इसे कामयाबी दिलाने में नाकाम साबित रही है। फिल्म में वरुण धवन, Alia Bhatt, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदारों में नजर आए। और अब फिल्म की असफलता को लेकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का बयान सामने आ गया है।

हाल ही में Alia Bhatt से उनकी फिल्म की असफलता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस असफलता पर सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस एटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है और हम जो करना चाहते हैं वो करने की कोशिश करते हैं। कभी कभी अच्छा होता है और कभी कभी नहीं हो पाता। और हमें यह सीखना चाहिए, इन्हें स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए। ऐसा नहीं है कि सूरज रोज चमके, कभी कभी बारिश भी होती है। यह हर किसी को समझना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

#aliabhatt on #kalank

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

View this post on Instagram

 

Aaj Se Kalank ♥️

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

फिल्म में Alia Bhatt रुप नाम का किरदार निभाती नजर आयी थी। कलंक बीते हफ्ते बुधवार 17 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने अपने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई अपने नाम की थी। ये फिल्म इस साल के साथ साथ अभी तक आलिया और वरुण की भी सबसे बड़ी फर्स्ट डे ओपनिंग फिल्म बन गई है। लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में 50% गिरावट रिकार्ड की गई। माना गया की विकेंड पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर कमाई में इजाफा करेगी लेकिन ऐसा भी होता नही दिखा। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो भारत की आडियंस ने कलंक को नकार दिया है, Wed 21.60 cr, Thu 11.45 cr, Fri 11.60 cr, Sat 9.75 cr, Sun 11.63 cr. फिल्म ने अबतक 66.03 करोड़ की कमाई की है।

 


वरुण – आलिया की फिल्म के लिए मुश्किलें यही खत्म नही हुई है, कलंक की कमाई में थोड़े बहुत उछाल के लिए फिल्म के पास बस गुरुवार तक का समय है। इसके बाद शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म #AvengersEndgame दस्तक दे देगी। जिसके एडवांस बुकिंग ने ही कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। ऐसे में एवेंजर्स के रिलीज होने के बाद कलंक को आडियंस मिलना मुश्किल साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *