
नई दिल्ली। Rohit Shetty के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म Sooryavanshi में एक्ट्रेस Katrina Kaif की ऐंट्री हो गई है। फिल्म में एक्टर Akshay Kumar इंस्पेक्टर वीर सूर्यवंशी केे किरदार में नजर आएंगे। अक्षय का ये किरदार हम 2018 में आई फिल्म सिम्बा में देख चुकें है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार अजय देवग्न और रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी के कॉप यूनीवर्स के तीसरे कॉप बन गए है। अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कैटरीना के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उनका फिल्म में वेलकम किया। अक्षय ने लिखा, हमारे Cop Universe में आपका स्वागत है #KatrinaKaif… हमारी SOORYAVANSHI GIRL #RohitShetty
Welcome to our COP UNIVERSE #KatrinaKaif…OUR SOORYAVANSHI GIRL#RohitShetty @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/LCarnkVpwp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
बता दें, अक्षय और कैटरीना ने एक साथ कई हिट फ़िल्में दीं, जिनमें अनीस बज़्मी की सिंह इज़ किन्ज, विपुल अमृतलाल शाह की नमस्ते लंदन और अनीस बज़्मी की वेलकम शामिल है। हालांकि, उन्होंने फराह खान की तीस मार खान के बाद से स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है, जो 2010 में रिलीज हुई थी। ये कहना बिलकुल भी गलत नही होगा की फैंस इस जोड़ी के रियूनीयन से काफी एक्साइटेड है जो फिल्म को सफल बनाने में सहायक हो सकता है।
हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने बताया कि Sooryavanshi कन्नड़ ब्लॉकबस्टर तगारू की रीमेक है, जिसने पिछले साल सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। सोर्स की माने तों, रोहित शेट्टी की Sooryavanshi, जो पिछले साल रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म सिम्बा की रिलीज के साथ एनाउंसमेंट की गई थी, कन्नड़ फिल्म तगारू की रीमेक है, जो शिवकुमार अभिनीत एक 2018 पुलिस ड्रामा थी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले, यह माना जा रहा था कि Sooryavanshi तमिल हिट थेरान अधिगरम ओन्ड्रू की रीमेक थी, जिसमें कार्ति और रकुल प्रीत मुख्य भूमिकाओं में थे। कहा गया है की फिल्म सीन-दर-सीन रिमेक नही होगी और इसकी स्क्रिप्ट में बॉलीवुड आडियंस को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया जाएगें। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खबर को “असत्य और निराधार” करार देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने रोहित के एक बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि Sooryavanshi “एक मूल कहानी है और किसी फिल्म से प्रेरित नहीं है”। Sooryavanshi अगले महीने से शुरू हो जाएगी और ईद 2020 पर इसको रिलीज करने की तैयारी है।