फिल्म रिलीज से पहले सामने आया Bharat का Motion Poster, 5 लुक्स में दिखी Salman Khan की जर्नी

Bharat Motion Poster

नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों अपनी ईद रिलीज Bharat को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। बीतें कुछ दिनों से लगातार फिल्म के पोस्टर रिवील हो रहे है जिनमें सलमान के अलग अलग लुक्स को दिखाया गया है। अभी कुछ देर पहले ही सलमान ने Bharat का Motion Posterअपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। Bharat Motion Poster शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, देखिए भारत का सफर इस ईद पे! #BharatThiEid

 

Bharat के इस Motion Poster में सलमान के 5 लुक्स को दिखाया गया है जो अलग-अलग सन् के है। इसमें सबसे पहले सलमान का 1964 लुक आता है जो भारत की जवानी दिखाता है। इसके बाद भारत का जुनून 1970, फिर 1985 लुक जहा सलमान नैवी ऑफिसर के रोल में है। इसके बाद आता है भारत का वादा 1990 और इसके बाद सामने आया 2010 फाईनल लुक जिसमें सलमान का किरदार उम्रदराज नजर आ रहा है। इस ईद के मौके पर पांच जून को रिलीज़ हो रही फिल्म भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है। ये फिल्म एक परिवार, उसके मुखिया और साथ साथ देश के बढ़ने की कहानी है। सलमान खान फिल्म को अलग अंदाज़ में पेश करना चाहते हैं जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर के इस हिंदी एडाप्टेशन में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी हैं।  इसी फिल्म में वरुण धवन भी एक स्पेशल भूमिका में होंगे। खबर है कि वरुण को फिल्म में धीरू भाई अम्बानी का रोल प्ले करते हुए दिखाया जायेगा। फिल्म का निर्देशन सलमान के साथ बैक-टू-बैक हिट देने वाले डॉयरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया है।

Bharat की शूटिंग माल्टा, पंजाब, आबू धाबी, स्पेन और दिल्ली में की गई है। इस फिल्म में दिशा पटानी  ट्रिपिज़ आर्टिस्ट के किरदार में कलाबाजीयां करती नजर आएंगी। साथ ही कटरीना भी फिल्म में बिलकुल ही नए अंदाज में बड़े पर्दे पर उतरने को तैयार है। आपको सलमान के लुक्स कैसे लगे हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *