
नई दिल्ली। हाल ही के दिनों में बॉलीवुड में मीटू मूमेंट खासा सुर्खियों में बना रहा। बॉलीवुड में मीटू पर अपना हाल बयां करने वाली पहली एक्ट्रेस Tanushree Dutta बनी जिन्होने हिम्मत दिखाते हुए अपनी आप बीती बताई। इसके बाद मानों बॉलीवुड में मीटू की लहर दौड़ पड़ी और इसमें कई नामी-गिरामी हस्तियों के नाम सामने आए। इन्हे में एक टीवी के संस्कारी बापू जी Alok Nath भी थे। आलोक नाथ पर लेखर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया और फिलहाल ये मामला कोर्ट में जा पहुंचा है। इस सबके बीच Alok Nath हाल ही में रिलीज होने वाली अजय देवग्न की फिल्म दे दे प्यार दे के ट्रेलर में नजर आए। ट्रेलर के बाद फिल्म के मेकर्स और अजय देवगन पर भी सवाल खड़े हुए थे लेकिन अजय ने इन सब सवालों से किनारा कर लिया।

दरअसल, अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में मीटू के आरोपों में फंसे अभिनेता आलोक नाथ दिखाई दिए हैं। इसे लेकर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता भड़क गई हैं। फिल्म के ट्रेलर में आलोक नाथ को देखकर सोशल मीडिया पर पहले ही कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था। वहीं अब तनुश्री दत्ता ने ‘दे दे प्यार दे’ के मेकर्स पर जमकर हमला बोला है। Tanushree Dutta ने कहा कि ‘सिनेमा जगत झूठे, दिखावा करने वालों और पाखंडियों से भरी है। Alok Nath पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके सीन को दोबारा फिल्माया जा सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’ ‘फिल्म के मेकर्स ने एक रेपिस्ट को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा। दे दे प्यार दे के ट्रेलर और पोस्टर सामने ना आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं। अगर फिल्ममेकर्स चाहते तो उन्हें रिप्लेस कर सकते थे और 10-15 दिन में ही दोबारा शूट कर सकते थे। इससे वृंता नंदा और उनके जैसी महिलाओं जिनका आलोकनाथ में उत्पीड़न किया, उन्हें उचित सम्मान दिया जा सकता था। लेकिन नहीं, तथाकथित रेपिस्ट्स का साथ देकर इन लोगों ने और भी बुरा बर्ताव किया है।
Tanushree Dutta ने आगे लिखा है, ‘मुझे उम्मीद है कि बॉलिवुड एक दिन ऐसे लोगों से आजाद होगा जिन्हें लाखों लोगों का प्यार मिलता है लेकिन वे सामाजिक रूप से इतने गैर-जिम्मेदार हैं। हमें असल हीरो और हीरोइन की जरूरत है। बॉलिवुड को ऐसे पुरुष और महिलाओं की जरूरत है जो दबे-कुचले लोगों के सम्मान के लिए खड़ा हो सके।
बता दें, बीते दिनों मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च ईवेंट के दौरान फिल्म के लेखक और प्रोड्यूसर लव रंजन से फिल्म में Alok Nath की मौजूदगी पर उठ रहे सवालों पर जवाब मांगा गया था। आलोक नाथ पर मीडिया के सवालों पर लव रंजन ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया था।