Shah Rukh Khan और Gauri ने कुछ ऐसे बिताई शादी की पहली रात, आज भी है अफसोस

Shah rukh Khan & Gauri

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan आज दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स की लिस्ट में शुमार है। लेकिन शाहरुख को ये मुकाम खैरात में नहीं मिला है, उन्होने बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए काफी स्ट्रगल की है। आज के कई युवा शाहरुख को आपनी प्रेरणा मानते है। बॉलीवुड में शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस का भी तमगा दिया हुआ है। क्योकि ऑन स्क्रीन महोब्बत की बात करें तो आज भी कोई स्टार शाहरुख की बाराबरी नही कर पाता है। हाल ही में उन्होंने डीएनए को एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ की ऐसी बातें बताई हैं जो अभी तक अनकही थीं। इस बार शाहरुख ने अपनी जिंदगी की डार्क साइड के बारे में बात की है। शाहरुख खान की जिंदगी में उनकी पत्नी Gauri Khan और बहन ढाल बनकर खड़ी रहीं।

Shah Rukh Khan & Gauri Khan
Shah Rukh Khan & Gauri Khan

डीएनए को दिये एक इंटरव्‍यू में Shah Rukh Khan ने कहा,’ जिस दिन हमारी शादी हुई थी उसी दिन हम मुंबई आ गये थे। हम दोनों अपने शहर को छोड़कर एक नयी जगह आ गये। शादी की पहली रात हमने सेट पर बिताई। इतनी परेशानी के बावूजद गौरी ने कुछ नहीं कहा।’ Shah Rukh Khan ने कहा, ‘मैं Gauri से ऐसी बातें करता था जो मुझे खुद नहीं समझ आती थी। लेकिन Gauri ने हमेशा मेरा साथ दिया।’ शाहरुख ने आगे कहा, ‘2 -3 साल हमें इस माहौल को समझने में लगे। हम एक खुशहाल जिंदगी चाहते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक स्‍टार बनूंगा। मुझे स्‍टारडम का कोई अंदाजा नहीं था।’

Shah Rukh Khan & Gauri Khan
Shah Rukh Khan & Gauri Khan

Gauri ने शाहरुख के सामने कभी कोई शर्त नहीं रखी। शाहरुख Gauri से कहते थे, ‘मैं फिल्में करूंगा और फिर देखते हैं कि मैं कहां तक पहुंचता हूं। मुझे हिट और फ्लॉप का कोई अंदाजा नहीं था। मैंने काम किया और सबसे पहले घर लिया।’ शाहरुख ने खुलासा किया कि उनकी जिंदगी में अच्छे-बुरे पल आये और एक डरावना समय भी आया था। अभिनेता ने बताया,’ आर्यन से पहले गौरी के कुछ मिसकैरिज हुए थे। वे काफी मुश्किल भरे दिन थे। सुहाना के आने पर काफी एक्‍साइटमेंट थी।’ कई सालों बाद हमें ऐसा महसूस हुआ कि तीसरे बच्‍चे की जरूरत हैं तब अबराम आया।

Shah Rukh Khan ने बताया, ‘DDLJ जब हमने देखी थी उस दिन Gauri का जन्मदिन था। हमने मन्नत में शानदार पार्टी की थी।’ शाहरुख ने कहा, ‘पार्टी के दिन घर में बिजली नहीं थी, क्योंकि हम पूरी तरह से घर में शिफ्ट नहीं हुए थे। आदि और करण ने घर में कैंडल लगाए थे। वो भी बहुत प्यारा लम्हा था। ये अच्छी यादें थीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *