Priyanka Chopra भी हो चुंकी है Sexual Harassment का शिकार, बोलीं महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न शब्द जुड़ कर आता है

Priyanka Chopra

नई दिल्ली। ग्लोबल आइकन Priyanka Chopra ने हाल ही में एक कार्यक्रम में खुलासा किया कि उनके एक्टिंग करियर के दौरान उनका Sexual Harassment किया गया है और महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एक आम बात बन गयी है। न्यूयॉर्क में ’10 वीं वार्षिक महिला सम्मेलन’ में बोलते हुए, उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया कि क्या उन्होंने कभी यौन उत्पीड़न का सामना किया था। प्रियंका चोपड़ा ने कहा,’ ऐसा लगता है के महिलाओं के साथ यौन उत्‍पीड़न शब्‍द जुड़ कर आता है। अब एक दूसरे का सपोर्ट करने के कारण, लोग चुप नहीं करा पाते और ऐसा देखकर बहुत साहस आता है। Priyanka Chopra ने कहा कि वो खुद भी इसका सामना कर चुकी हैं। उन्‍होंने कहा,’ मेरे ख्‍याल से इस कमरे में बैठी सभी महिलायें यह भुगत चुकी होंगी। हम हमेशा से उठाते रहे थे लेकिन बस कोई सुनता नहीं था। अगर मेरे पास कोई कहानी है तो मुझे नहीं लगेगा कि मैं अकेली हूं और न ही मैं शर्मिंदा हूं। मुझे अपने साथ हुए इस बर्ताव को लेकर शर्मिंदगी (खुद से) नहीं होती।”

बॉलीवुड भी पिछले साल अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के साथ अपनी #MeToo कहानी के साथ आगे आया, जिसने नाना पाटेकर पर अतीत में उसे परेशान करने का आरोप लगाया। इसके तुरंत बाद, साजिद खान, आलोक नाथ, विकास बहल और राजकुमार हिरानी जैसे कई बॉलीवुड दिग्गज विवादों में फंस गए, जब कई महिलाओं ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। जब अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की थी तब Priyanka Chopra ने ट्वीट में लिखा था- ‘दुनिया को पीड़ित पर भरोसा करना चाहिये।’ न्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा था, अगर लोग इस मूवमेंट को बॉलीवुड तक ही सीमित रखते हैं तो मुझे लगता है कि उन्‍होंने इस मूवमेंट को गलत समझा है। यह हर जॉब में होती है। काम की बात करें तो प्रियंका जल्द ही शोनाली बोस की द स्काई इज़ पिंक ’में फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम के साथ दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *