
नई दिल्ली। फिल्म मेकर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म Kalank 17 अप्रैल को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मल्टी स्टार्र फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दिक्षीत, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदारों में है। इन दिनों Kalank की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में जुटी है। वरुण और आलिया हाल ही में जयपुर गए थे, उसके बाद जालंधर गए प्रमोशन के लिए और अब फिल्म की स्टारकास्ट दिल्ली पहुंच चुकी हैं। दिल्ली में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ Kalank के प्रमोशन के लिए सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म में हुए अपने अभिनव को शेयर किया।
वरुण-आलिया ने बताया कि फिल्म में कई मैसेज है। लेकिन ये आडियंस पर निरभर करता है, की वो किस समझ के साथ उसे देख रहे है। फिल्म में कही भी सामप्रदायिक भावनाओं को या हिन्दू- मुसलिम जैसी चीजों को बढ़ावा नही दिया गया है। Kalank की कहानी जरुर भारत – पाकिस्तान के बटवारे के पास की है लेकिन फिल्म में धर्म को लेकर कुछ भी गलत नही दिखाया गया है।

क्यूट बॉय इमेज से इंटेंस रोल में ढलने के सवाल पर वरुण ने बताया, मैने बदलापुर करने के समय खुद से ये वादा किया की जब तक कोई रघु जैसा हार्ड हिटिंग इंटेंस रोल मुझे नही मिलेगा.. मैं नही करुगा। बदलापुर में भी रघु का किरदार सिर्फ इस वजह से किया क्योकि उसके ऐसा होने की एक वजह थी। जफर भी एक ऐसा ही किरदार है जिसकी कहानी है। एक किरदार में एक्शन जरुरी है लेकिन इमोशन भी उतना ही जरुरी है।
बायोपिक फिल्मों के दौर में किस शख्स की बायोपिक में काम करने के सवाल पर आलिया ने कहा, अगर कोई इंटरस्टिंग आई मेरे पास, जो अभी एक आयी भी है और फिलहाल में उसे पढ़ रही हूं। मैनें किसी एक शख्स के बारे में नही सोचा है, मै कोई राईटर नही हूं तो जो स्कर्पिट मेरे पास आती है। मैं उसे पढ़कर ही ये डिसाईड करती हूं।
Kalank में आलिया भट्ट और वरुण धवन रुप और जफर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। दिल्ली प्रमोशन के दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का इंडियन लुक देखने को मिला। फिल्म निर्देशक अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।