Munna Bhai MBBS होते Vivek Oberoi, डेट्स नही होने की वजह से छोड़ी थी फिल्म

Vivek Oberoi rejected Munna Bhai MBBS due to dates issue

नई दिल्ली। हाल ही के बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड एक्टर Vivek Oberoi खासा सुर्खियों में बने हुए है। विवेक ऑबराय पीएम नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक में मुख्य किरदार निभा रहे है। विवेक की ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन फिलहाल लोकसभा चुनाव की वजह से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में Vivek Oberoi ने संजू बाबा की इस फिल्म से जुड़ा खुलासा किया।

Vivek Oberoi ने हफ पोस्ट को द‍िए इंटरव्यू में कहा, “फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार ह‍िरानी ने साल 2003 में सबसे पहले ये रोल मुझे ऑफर किया था। मेरे पास डेट नहीं थी, इसके बाद ये रोल संजय दत्त के पास चला गया।” व‍िवेक ने बताया, “मुझे फ‍िल्म पसंद आई थी, लेकिन मेरे पास डेट्स नहीं थी। ये भाग्य की बात है कि इसे संजय दत्त की फिल्म बनना ल‍िखा था। ”

साल 2003 में आई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस बॉलीवुड की ब्लॉबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने संजय दत्त को करियर के दूसरे फेज में बड़ा स्टार बना दिया था। साल 2004 में मुन्नाभाई एमबीबीस को बेस्ट पॉपुलर एक्टर का पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में सजंय दत्त के अलावा ग्रेसी सिंह, अरसद वारसी और सुनिल दत्त नजर आए थे। इस फिल्म का सेकेंड पार्ट लगे रहो मुन्ना भाई साल 2006 में रिलीज किया गया था और खबरें है की फिल्म की तीसरी कड़ी भी जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी। लेकिन इसकी कोई आफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नही हुई है।

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड गलियारे में ये भी खबरें है की मुन्ना भाई के लिए फिल्म निर्देशक राजू हिरानी की पहली पसंद शाहरुख खान थे। लेकिन समय की बात है की राजू, शाहरुख के साथ अभी तक कोई भी फिल्म नही बना पाए है। मुन्ना भाई एम. बी. बी. एस संजय दत्त की जिन्दगी में कितनी महत्व रखती है, ये हम उनकी बॉयोपिक फिल्म संजू में देख चुके है। विवेक के इस खुलासे के बाद अब लगता है की संजय को ये फिल्म मिलना भगवान की और से उनकी किस्मत बदलने का एक मौका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *