
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan इन दिनों फिल्मों से दूर है और इसकी वजह उनकी आखिरी रिलीज फिल्म जीरो है। जीरो की बॉक्स ऑफिस पर नाकामी के बाद शाहरुख ने अभी तक कोई नई फिल्म साईन नही की है। इन दिनों शाहरुख अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चीलीज और अन्य नोन-एक्टिंग प्रोजेक्टस पर ध्यान केंद्रित कर रहे है। डेक्कन क्रोनिकल के रिपोर्ट की मानें तो SRK का स्टारडम आज भी फैंस के बीच बना हुआ है। एक चैनल ने SRK की इसी स्टारडम को टीवी पर भुनाने के लिए एक्टर की 22 फिल्मों के सैटेलाइट रिकॉर्ड्स खरीद लिए हैं। इनमें स्वेदश, ओम शांति ओम, दिलवाले, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, डियर जिंदगी जैसी फ़िल्में शामिल हैं।
कहा यह भी जा रहा है कि ये बॉलीवुड फिल्मों को लेकर हुई अब तक की सबसे बड़ी सैटेलाइट डील है। हालांकि ये डील कितने में हुई है इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिंम माना जा रहा है कि डील में फिल्मों के लिए भारी भरकम रकम का भुगतान किया गया है। डील में शाहरुख खान की कई पुरानी फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स भी खरीदें गए हैं। इनमें पहेली, बिल्लू, चमत्कार, अंजाम, राम जाने जैसी फिल्में शामिल बताई जा रही हैं। डील से जुड़ी ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार है, पर कहा जा रहा है कि डील में एक बड़ा हिस्सा SRK को भी मिलेगा।
SRK इन दिनों अपनी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पूरे उत्साह के साथ बीजी है। वही बीते दिन ही उन्होंने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के साथ भी फनी ट्विटर टंग वार करते देखा गया। जहां दोनों दिग्गजों ने फिल्म बदला की सफलता के बाद एक जश्न पार्टी के लिए एक-दूसरे को ताना मार रहे है।
oye .. ????? फ़िल्म में काम हमने kiya , produce आपने किया , promotions में निस्वार्थ योगदान humne diya , अब party भी हम दें !!!??? ?? .. outside Jalsa every night koi nahin aata !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 10, 2019
Sir film aapki hai…acting aapki hai…Hit aapki wajah se hai…aap na hote toh film hi na hoti. Toh party…bhi??https://t.co/7cunRO68rC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 10, 2019