
नई दिल्ली। बॉलीवुड शहंशाह Amitabh Bachchan और Emraan Hashmi जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाले है। हालांकी अभी इस फिल्म का कोई नाम नही रखा गया है लेकिन फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। Amitabh Bachchan और Emraan Hashmi की ये Mystery Thriller फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ”अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे। इस थ्रिलर मिस्ट्री को रूमी जाफरी डायरेक्ट करेंगे। आनंद पंडित प्रोड्यूस करेंगे। शूटिंग मई 2019 में शुरू होगी। 21 फरवरी 2020 को फिल्म रिलीज़ होगी।”
Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi team up for the first time… The thriller-mystery [not titled yet] will be directed by Rumi Jaffrey… Produced by @anandpandit63… Shooting begins May 2019… 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/yKHix38XL7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2019
Amitabh Bachchan ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, A long standing commitment .. finally fulfilled in being a part of @anandpandit’s next production, starring @therealemraanand directed by #RumiJaffery. Releasing on 21st Feb 2020. @anandpanditmotionpictures #APMP
इमरान ने एक ट्वीट कर बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
Super Excited to share screen space with @srbachchan sir in @anandpandit63‘s next production venture, directed by #RumiJaffery! Releasing on 21st February 2020.@apmpictures #APMP pic.twitter.com/qi1HqGjCDe
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) April 11, 2019
फिल्म की शूटिंग अगले महीने 15 मई से शुरू हो जाएगी। इस समय रूमी फिल्म के लिए लोकेशन फाइनल करने में जुटे हैं। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग नार्थ में की जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में अन्नू कपूर भी होंगे। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रोड्यूसर Anand Pandit ने कहा- ‘मिस्टर बच्चन के साथ मेरी दोस्ती काफी लंबी है। मैंने अब तक उनके अलावा किसी और एक्टर से नहीं मिला हूं, जो उनके कौशल से मेल खाता हो। “उनके साथ फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैंने हमेशा इमरान के काम की प्रशंसा की है, इसलिए मैं दोनों को पहली बार साथ पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हूं।”